Leviticus 18:8
अपनी सौतेली माता का भी तन न उघाड़ना; वह तो तुम्हारे पिता ही का तन है।
Leviticus 18:8 in Other Translations
King James Version (KJV)
The nakedness of thy father's wife shalt thou not uncover: it is thy father's nakedness.
American Standard Version (ASV)
The nakedness of thy father's wife shalt thou not uncover: it is thy father's nakedness.
Bible in Basic English (BBE)
And you may not have sex relations with your father's wife: she is your father's.
Darby English Bible (DBY)
The nakedness of thy father's wife shalt thou not uncover: it is thy father's nakedness.
Webster's Bible (WBT)
The nakedness of thy father's wife shalt thou not uncover: it is thy father's nakedness.
World English Bible (WEB)
"'You shall not uncover the nakedness of your father's wife: it is your father's nakedness.
Young's Literal Translation (YLT)
`The nakedness of the wife of thy father thou dost not uncover; it `is' the nakedness of thy father.
| The nakedness | עֶרְוַ֥ת | ʿerwat | er-VAHT |
| of thy father's | אֵֽשֶׁת | ʾēšet | A-shet |
| wife | אָבִ֖יךָ | ʾābîkā | ah-VEE-ha |
| not thou shalt | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| uncover: | תְגַלֵּ֑ה | tĕgallē | teh-ɡa-LAY |
| it | עֶרְוַ֥ת | ʿerwat | er-VAHT |
| is thy father's | אָבִ֖יךָ | ʾābîkā | ah-VEE-ha |
| nakedness. | הִֽוא׃ | hiw | heev |
Cross Reference
लैव्यवस्था 20:11
और यदि कोई अपनी सौतेली माता के साथ सोए, वह जो अपने पिता ही का तन उघाड़ने वाला ठहरेगा; सो इसलिये वे दोनों निश्चय मार डाले जाएं, उनका खून उन्हीं के सिर पर पड़ेगा।
1 कुरिन्थियों 5:1
यहां तक सुनने में आता है, कि तुम में व्यभिचार होता है, वरन ऐसा व्यभिचार जो अन्यजातियों में भी नहीं होता, कि एक मनुष्य अपने पिता की पत्नी को रखता है।
व्यवस्थाविवरण 22:30
कोई अपनी सौतेली माता को अपनी स्त्री न बनाए, वह अपने पिता का ओढ़ना न उघाड़े॥
व्यवस्थाविवरण 27:20
शापित हो वह जो अपनी सौतेली माता से कुकर्म करे, क्योकिं वह अपने पिता का ओढ़ना उघाड़ता है। तब सब लोग कहें, आमीन॥
उत्पत्ति 49:4
तू जो जल की नाईं उबलने वाला है, इसलिये औरों से श्रेष्ट न ठहरेगा; क्योंकि तू अपने पिता की खाट पर चढ़ा, तब तू ने उसको अशुद्ध किया; वह मेरे बिछौने पर चढ़ गया॥
आमोस 2:7
वे कंगालों के सिर पर की धूलि का भी लालच करते, और नम्र लोगों को मार्ग से हटा देते हैं; और बाप-बेटा दोनों एक ही कुमारी के पास जाते हैं, जिस से मेरे पवित्र नाम को अपवित्र ठहराएं।
उत्पत्ति 35:22
जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ, कि रूबेन ने जा कर अपने पिता की रखेली बिल्हा के साथ कुकर्म किया: और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई॥
2 शमूएल 16:21
अहीतोपेल ने अबशालोम से कहा, जिन रखेलियों को तेरा पिता भवन की चौकसी करने को छोड़ गया, उनके पास तू जा; और जब सब इस्राएली यह सुनेंगे, कि अबशालोम का पिता उस से घिन करता है, तब तेरे सब संगी हियाव बान्धेंगे।
यहेजकेल 22:10
तुझ में पिता की देह उघारी गई; तुझ में ऋतुमती स्त्री से भी भोग किया गया है।