Judges 5:1
उसी दिन दबोरा और अबीनोअम के पुत्र बाराक ने यह गीत गाया,
Judges 5:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
Then sang Deborah and Barak the son of Abinoam on that day, saying,
American Standard Version (ASV)
Then sang Deborah and Barak the son of Abinoam on that day, saying,
Bible in Basic English (BBE)
At that time Deborah and Barak, the son of Abinoam, made this song, saying:
Darby English Bible (DBY)
Then sang Deb'orah and Barak the son of Abin'o-am on that day:
Webster's Bible (WBT)
Then sang Deborah and Barak the son of Abinoam on that day, saying,
World English Bible (WEB)
Then sang Deborah and Barak the son of Abinoam on that day, saying,
Young's Literal Translation (YLT)
And Deborah singeth -- also Barak son of Abinoam -- on that day, saying: --
| Then sang | וַתָּ֣שַׁר | wattāšar | va-TA-shahr |
| Deborah | דְּבוֹרָ֔ה | dĕbôrâ | deh-voh-RA |
| and Barak | וּבָרָ֖ק | ûbārāq | oo-va-RAHK |
| son the | בֶּן | ben | ben |
| of Abinoam | אֲבִינֹ֑עַם | ʾăbînōʿam | uh-vee-NOH-am |
| on that | בַּיּ֥וֹם | bayyôm | BA-yome |
| day, | הַה֖וּא | hahûʾ | ha-HOO |
| saying, | לֵאמֹֽר׃ | lēʾmōr | lay-MORE |
Cross Reference
निर्गमन 15:1
तब मूसा और इस्राएलियों ने यहोवा के लिये यह गीत गाया। उन्होंने कहा, मैं यहोवा का गीत गाऊंगा, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों समेत सवारों को उसने समुद्र में डाल दिया है॥
प्रकाशित वाक्य 19:1
इस के बाद मैं ने स्वर्ग में मानो बड़ी भीड़ को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि हल्लिलूय्याह! उद्धार, और महिमा, और सामर्थ हमारे परमेश्वर ही की है।
प्रकाशित वाक्य 15:3
और वे परमेश्वर के दास मूसा का गीत, और मेम्ने का गीत गा गाकर कहते थे, कि हे र्स्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर, तेरे कार्य बड़े, और अद्भुत हैं, हे युग युग के राजा, तेरी चाल ठीक और सच्ची है।
लूका 1:67
और उसका पिता जकरयाह पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गया, और भविष्यद्ववाणी करने लगा।
लूका 1:46
तब मरियम ने कहा, मेरा प्राण प्रभु की बड़ाई करता है।
यशायाह 26:1
उस समय यहूदा देश में यह गीत गाया जाएगा, हमारा एक दृढ़ नगर है; उद्धार का काम देने के लिये वह उसकी शहरपनाह और गढ़ को नियुक्त करता है।
यशायाह 25:1
हे यहोवा, तू मेरा परमेश्वर है; मैं तुझे सराहूंगा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूंगा; क्योंकि तू ने आश्चर्यकर्म किए हैं, तू ने प्राचीनकाल से पूरी सच्चाई के साथ युक्तियां की हैं।
यशायाह 12:1
उस दिन तू कहेगा, हे यहोवा, मैं तेरा धन्यवाद करता हूं, क्योंकि यद्यिप तू मुझ पर क्रोधित हुआ था, परन्तु अब तेरा क्रोध शान्त हुआ, और तू ने मुझे शान्ति दी है॥
भजन संहिता 18:1
हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूं।
अय्यूब 38:7
जब कि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे?
2 इतिहास 20:27
तब वे, अर्थात यहूदा और यरूशलेम नगर के सब पुरुष और उनके आगे आगे यहोशापात, आनन्द के साथ यरूशलेम लौटे क्योंकि यहोवा ने उन्हें शत्रुओं पर आनन्दित किया था।
2 इतिहास 20:21
तब उसने प्रजा के साथ सम्मति कर के कितनों को ठहराया, जो कि पवित्रता से शोभायमान हो कर हथियारबन्दों के आगे आगे चलते हुए यहोवा के गीत गाएं, और यह कहते हुए उसकी स्तुति करें, कि यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि उसकी करुणा सदा की है।
1 शमूएल 2:1
और हन्ना ने प्रार्थना करके कहा, मेरा मन यहोवा के कारण मगन है; मेरा सींग यहोवा के कारण ऊंचा, हुआ है। मेरा मुंह मेरे शत्रुओं के विरुद्ध खुल गया, क्योंकि मैं तेरे किए हुए उद्धार से आनन्दित हूं।
गिनती 21:17
उस समय इस्त्राएल ने यह गीत गया, कि हे कूएं, उबल आ, उस कूएं के विषय में गाओ!
निर्गमन 15:21
और मरियम उनके साथ यह टेक गाती गई कि:- यहोवा का गीत गाओ, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों समेत सवारों को उसने समुद्र में डाल दिया है॥