Jude 1:22
और उन पर जो शंका में हैं दया करो।
Jude 1:22 in Other Translations
King James Version (KJV)
And of some have compassion, making a difference:
American Standard Version (ASV)
And on some have mercy, who are in doubt;
Bible in Basic English (BBE)
And have pity on those who are in doubt;
Darby English Bible (DBY)
And of some have compassion, making a difference,
World English Bible (WEB)
On some have compassion, making a distinction,
Young's Literal Translation (YLT)
and to some be kind, judging thoroughly,
| And | καὶ | kai | kay |
| of some | οὓς | hous | oos |
| μὲν | men | mane | |
| have compassion, | ἐλεεῖτε | eleeite | ay-lay-EE-tay |
| making a difference: | διακρινόμενοι· | diakrinomenoi | thee-ah-kree-NOH-may-noo |
Cross Reference
1 यूहन्ना 5:16
यदि कोई अपने भाई को ऐसा पाप करते देखे, जिस का फल मृत्यु न हो, तो बिनती करे, और परमेश्वर, उसे, उन के लिये, जिन्हों ने ऐसा पाप किया है जिस का फल मृत्यु न हो, जीवन देगा। पाप ऐसा भी होता है जिसका फल मृत्यु है: इस के विषय में मैं बिनती करने के लिये नहीं कहता।
यहेजकेल 34:17
और हे मेरे झुण्ड, तुम से परमेश्वर यहोवा यों कहता है, देखो मैं भेड़-भेड़ के बीच और मेढ़ों और बकरों के बीच न्याय करता हूँ।
गलातियों 4:20
इच्छा तो यह होती है, कि अब तुम्हारे पास आकर और ही प्रकार से बोलूं, क्योंकि तुम्हारे विषय में मुझे सन्देह है॥
गलातियों 6:1
हे भाइयों, यदि कोई मनुष्य किसी अपराध में पकड़ा भी जाए, तो तुम जो आत्मिक हो, नम्रता के साथ ऐसे को संभालो, और अपनी भी चौकसी रखो, कि तुम भी परीक्षा में न पड़ो।
इब्रानियों 6:4
क्योंकि जिन्हों ने एक बार ज्योति पाई है, जो स्वर्गीय वरदान का स्वाद चख चुके हैं और पवित्र आत्मा के भागी हो गए हैं।
याकूब 5:19
हे मेरे भाइयों, यदि तुम में कोई सत्य के मार्ग से भटक जाए, और कोई उस को फेर लाए।
यहूदा 1:4
क्योंकि कितने ऐसे मनुष्य चुपके से हम में आ मिले हैं, जिन के इस दण्ड का वर्णन पुराने समय में पहिले ही से लिखा गया था: ये भक्तिहीन हैं, और हमारे परमेश्वर के अनुग्रह को लुचपन में बदल डालते हैं, और हमारे अद्वैत स्वामी और प्रभु यीशु मसीह का इन्कार करते हैं॥