Joshua 18:25
फिर गिबोन, रामा, बेरोत,
Joshua 18:25 in Other Translations
King James Version (KJV)
Gibeon, and Ramah, and Beeroth,
American Standard Version (ASV)
Gibeon, and Ramah, and Beeroth,
Bible in Basic English (BBE)
Gibeon and Ramah and Beeroth
Darby English Bible (DBY)
Gibeon, and Ramah, and Beeroth,
Webster's Bible (WBT)
Gibeon, and Ramah, and Beeroth,
World English Bible (WEB)
Gibeon, and Ramah, and Beeroth,
Young's Literal Translation (YLT)
Gibeon, and Ramah, and Beeroth,
| Gibeon, | גִּבְע֥וֹן | gibʿôn | ɡeev-ONE |
| and Ramah, | וְהָֽרָמָ֖ה | wĕhārāmâ | veh-ha-ra-MA |
| and Beeroth, | וּבְאֵרֽוֹת׃ | ûbĕʾērôt | oo-veh-ay-ROTE |
Cross Reference
यहोशू 9:17
तब इस्राएली कूच करके तीसरे दिन उनके नगरों को जिनके नाम गिबोन, कपीरा, बेरोत, और किर्यत्यारीम है पहुंच गए,
मत्ती 27:57
जब सांझ हुई तो यूसुफ नाम अरिमतियाह का एक धनी मनुष्य जो आप ही यीशु का चेला था आया: उस ने पीलातुस के पास जाकर यीशु की लोथ मांगी।
यिर्मयाह 31:15
यहोवा यह भी कहता है: सुन, रामा नगर में विलाप और बिलक बिलककर रोने का शब्द सुनने में आता है। राहेल अपने लड़कों के लिये रो रही है; और अपने लड़कों के कारण शान्त नहीं होती, क्योंकि वे जाते रहे।
यशायाह 28:21
क्योंकि यहोवा ऐसा उठ खड़ा होगा जैसा वह पराजीम नाम पर्वत पर खड़ा हुआ और जैसा गिबोन की तराई में उसने क्रोध दिखाया था; वह अब फिर क्रोध दिखाएगा, जिस से वह अपना काम करे, जो अचम्भित काम है, और वह कार्य करे जो अनोखा है।
1 राजा 9:2
तब यहोवा ने जैसे गिबोन में उसको दर्शन दिया था, वैसे ही दूसरी बार भी उसे दर्शन दिया।
1 राजा 3:4
और राजा गिबोन को बलि चढ़ाने गया, क्योंकि मुख्य ऊंचा स्थान वही था, तब वहां की वेदी पर सुलैमान ने एक हज़ार होमबलि चढ़ाए।
1 शमूएल 1:1
एप्रैम के पहाड़ी देश के रामतैम सोपीम नाम नगर का निवासी एल्काना नाम पुरूष था, वह एप्रेमी था, और सूप के पुत्र तोहू का परपोता, एलीहू का पोता, और यरोहाम का पुत्र था।
यहोशू 15:34
जानोह, एनगन्नीम, तप्पूह, एनाम,
यहोशू 10:2
तब वे निपट डर गए, क्योंकि गिबोन बड़ा नगर वरन राजनगर के तुल्य और ऐ से बड़ा था, और उसके सब निवासी शूरवीर थे।
यहोशू 7:17
तब उसने यहूदा के परिवार को समीप किया, और जेरहवंशियों का कुल पकड़ा गया; फिर जेरहवंशियों के घराने के एक एक पुरूष को समीप लाया, और जब्दी पकडा गया;