अय्यूब 25:3 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल अय्यूब अय्यूब 25 अय्यूब 25:3

Job 25:3
क्या उसकी सेनाओं की गिनती हो सकती? और कौन है जिस पर उसका प्रकाश नहीं पड़ता?

Job 25:2Job 25Job 25:4

Job 25:3 in Other Translations

King James Version (KJV)
Is there any number of his armies? and upon whom doth not his light arise?

American Standard Version (ASV)
Is there any number of his armies? And upon whom doth not his light arise?

Bible in Basic English (BBE)
Is it possible for his armies to be numbered? and on whom is not his light shining?

Darby English Bible (DBY)
Is there any number of his troops? and upon whom doth not his light arise?

Webster's Bible (WBT)
Is there any number of his armies? and upon whom doth not his light arise?

World English Bible (WEB)
Can his armies be counted? On whom does his light not arise?

Young's Literal Translation (YLT)
Is their `any' number to His troops? And on whom ariseth not His light?

Is
there
הֲיֵ֣שׁhăyēšhuh-YAYSH
any
number
מִ֭סְפָּרmisporMEES-pore
of
his
armies?
לִגְדוּדָ֑יוligdûdāywleeɡ-doo-DAV
upon
and
וְעַלwĕʿalveh-AL
whom
מִ֝֗יmee
doth
not
לֹאlōʾloh
his
light
יָק֥וּםyāqûmya-KOOM
arise?
אוֹרֵֽהוּ׃ʾôrēhûoh-ray-HOO

Cross Reference

याकूब 1:17
क्योंकि हर एक अच्छा वरदान और हर एक उत्तम दान ऊपर ही से है, और ज्योतियों के पिता की ओर से मिलता है, जिस में न तो कोई परिवर्तन हो सकता है, ओर न अदल बदल के कारण उस पर छाया पड़ती है।

मत्ती 5:45
जिस से तुम अपने स्वर्गीय पिता की सन्तान ठहरोगे क्योंकि वह भलों और बुरों दोनो पर अपना सूर्य उदय करता है, और धमिर्यों और अधमिर्यों दोनों पर मेंह बरसाता है।

प्रकाशित वाक्य 5:11
और जब मै ने देखा, तो उस सिंहासन और उन प्राणियों और उन प्राचीनों के चारों ओर बहुत से स्वर्गदूतों का शब्द सुना, जिन की गिनती लाखों और करोड़ों की थी।

यूहन्ना 1:9
सच्ची ज्योति जो हर एक मनुष्य को प्रकाशित करती है, जगत में आनेवाली थी।

यूहन्ना 1:4
उस में जीवन था; और वह जीवन मुनष्यों की ज्योति थी।

मत्ती 26:53
क्या तू नहीं समझता, कि मैं अपने पिता से बिनती कर सकता हूं, और वह स्वर्गदूतों की बारह पलटन से अधिक मेरे पास अभी उपस्थित कर देगा?

दानिय्येल 7:10
उस प्राचीन के सम्मुख से आग की धारा निकल कर बह रही थी; फिर हजारोंहजार लोग उसकी सेवा टहल कर रहे थे, और लाखों लाख लोग उसके साम्हने हाजिर थे; फिर न्यायी बैठ गए, और पुस्तकें खोली गईं।

यशायाह 40:26
अपनी आंखें ऊपर उठा कर देखो, किस ने इन को सिरजा? वह इन गणों को गिन गिनकर निकालता, उन सब को नाम ले ले कर बुलाता है? वह ऐसा सामर्थी और अत्यन्त बली है कि उन में के कोई बिना आए नहीं रहता॥

भजन संहिता 148:2
हे उसके सब दूतों, उसकी स्तुति करो: हे उसकी सब सेना उसकी स्तुति कर!

भजन संहिता 103:20
हे यहोवा के दूतों, तुम जो बड़े वीर हो, और उसके वचन के मानने से उसको पूरा करते हो उसको धन्य कहो!

भजन संहिता 19:4
उनका स्वर सारी पृथ्वी पर गूंज गया है, और उनके वचन जगत की छोर तक पहुंच गए हैं। उन में उसने सूर्य के लिये एक मण्डप खड़ा किया है,

अय्यूब 38:12
क्या तू ने जीवन भर में कभी भोर को आज्ञा दी, और पौ को उसका स्थान जताया है,

उत्पत्ति 1:14
फिर परमेश्वर ने कहा, दिन को रात से अलग करने के लिये आकाश के अन्तर में ज्योतियां हों; और वे चिन्हों, और नियत समयों, और दिनों, और वर्षों के कारण हों।

उत्पत्ति 1:3
तब परमेश्वर ने कहा, उजियाला हो: तो उजियाला हो गया।