Genesis 2:4
आकाश और पृथ्वी की उत्पत्ति का वृत्तान्त यह है कि जब वे उत्पन्न हुए अर्थात जिस दिन यहोवा परमेश्वर ने पृथ्वी और आकाश को बनाया:
Genesis 2:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
These are the generations of the heavens and of the earth when they were created, in the day that the LORD God made the earth and the heavens,
American Standard Version (ASV)
These are the generations of the heavens and of the earth when they were created, in the day that Jehovah God made earth and heaven.
Bible in Basic English (BBE)
These are the generations of the heaven and the earth when they were made.
Darby English Bible (DBY)
These are the histories of the heavens and the earth, when they were created, in the day that Jehovah Elohim made earth and heavens,
Webster's Bible (WBT)
These are the generations of the heavens and of the earth when they were created, in the day that the LORD God made the earth and the heavens.
World English Bible (WEB)
This is the history of the generations of the heavens and of the earth when they were created, in the day that Yahweh God made earth and the heavens.
Young's Literal Translation (YLT)
These `are' births of the heavens and of the earth in their being prepared, in the day of Jehovah God's making earth and heavens;
| These | אֵ֣לֶּה | ʾēlle | A-leh |
| are the generations | תוֹלְד֧וֹת | tôlĕdôt | toh-leh-DOTE |
| heavens the of | הַשָּׁמַ֛יִם | haššāmayim | ha-sha-MA-yeem |
| and of the earth | וְהָאָ֖רֶץ | wĕhāʾāreṣ | veh-ha-AH-rets |
| created, were they when | בְּהִבָּֽרְאָ֑ם | bĕhibbārĕʾām | beh-hee-ba-reh-AM |
| in the day | בְּי֗וֹם | bĕyôm | beh-YOME |
| Lord the that | עֲשׂ֛וֹת | ʿăśôt | uh-SOTE |
| God | יְהוָ֥ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| made | אֱלֹהִ֖ים | ʾĕlōhîm | ay-loh-HEEM |
| the earth | אֶ֥רֶץ | ʾereṣ | EH-rets |
| and the heavens, | וְשָׁמָֽיִם׃ | wĕšāmāyim | veh-sha-MA-yeem |
Cross Reference
उत्पत्ति 1:4
और परमेश्वर ने उजियाले को देखा कि अच्छा है; और परमेश्वर ने उजियाले को अन्धियारे से अलग किया।
उत्पत्ति 25:19
इब्राहीम के पुत्र इसहाक की वंशावली यह है: इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ।
उत्पत्ति 36:1
ऐसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसकी यह वंशावली है।
उत्पत्ति 36:9
सेईर नाम पहाड़ी देश में रहनेहारे एदोमियों के मूल पुरूष ऐसाव की वंशावली यह है:
निर्गमन 6:16
और लेवी के पुत्र जिन से उनकी वंशावली चली है, उनके नाम ये हैं: अर्थात गेर्शोन, कहात और मरारी, और लेवी को पूरी अवस्था एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई।
निर्गमन 15:3
यहोवा योद्धा है; उसका नाम यहोवा है॥
1 राजा 18:39
यह देख सब लोग मुंह के बल गिरकर बोल उठे, यहोवा ही परमेश्वर है, यहोवा ही परमेश्वर है;
2 इतिहास 20:6
यह कहने लगा, कि हे हमारे पितरों के परमेश्वर यहोवा! क्या तू स्वर्ग में परमेश्वर नहीं है? और क्या तू जाति जाति के सब राज्यों के ऊपर प्रभुता नहीं करता? और क्या तेरे हाथ में ऐसा बल और पराक्रम नहीं है कि तेरा साम्हना कोई नहीं कर सकता?
अय्यूब 38:28
क्या मेंह का कोई पिता है, और ओस की बूंदें किस ने उत्पन्न की?
भजन संहिता 18:31
यहोवा को छोड़ क्या कोई ईश्वर है? हमारे परमेश्वर को छोड़ क्या और कोई चट्टान है?
प्रकाशित वाक्य 1:8
प्रभु परमेश्वर वह जो है, और जो था, और जो आने वाला है; जो सर्वशक्तिमान है: यह कहता है, कि मैं ही अल्फा और ओमेगा हूं॥
उत्पत्ति 25:12
इब्राहीम का पुत्र इश्माएल जो सारा की लौंडी हाजिरा मिस्री से उत्पन्न हुआ था, उसकी यह वंशावली है।
उत्पत्ति 11:10
शेम की वंशावली यह है। जल प्रलय के दो वर्ष पश्चात जब शेम एक सौ वर्ष का हुआ, तब उसने अर्पक्षद को जन्म दिया।
उत्पत्ति 10:1
नूह के पुत्र जो शेम, हाम और येपेत थे उनके पुत्र जलप्रलय के पश्चात उत्पन्न हुए: उनकी वंशावली यह है॥
उत्पत्ति 5:1
आदम की वंशावली यह है। जब परमेश्वर ने मनुष्य की सृष्टि की तब अपने ही स्वरूप में उसको बनाया;
उत्पत्ति 1:31
तब परमेश्वर ने जो कुछ बनाया था, सब को देखा, तो क्या देखा, कि वह बहुत ही अच्छा है। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार छठवां दिन हो गया॥
उत्पत्ति 1:28
और परमेश्वर ने उन को आशीष दी: और उन से कहा, फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगने वाले सब जन्तुओ पर अधिकार रखो।
उत्पत्ति 1:1
आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।
भजन संहिता 90:1
हे प्रभु, तू पीढ़ी से पीढ़ी तक हमारे लिये धाम बना है।
यशायाह 44:6
यहोवा, जो इस्राएल का राजा है, अर्थात सेनाओं का यहोवा जो उसका छुड़ाने वाला है, वह यों कहता है, मैं सब से पहिला हूं, और मैं ही अन्त तक रहूंगा; मुझे छोड़ कोई परमेश्वर है ही नहीं।
प्रकाशित वाक्य 1:4
यूहन्ना की ओर से आसिया की सात कलीसियाओं के नाम: उस की ओर से जो है, और जो था, और जो आने वाला है; और उन सात आत्माओं की ओर से, जो उसके सिंहासन के साम्हने हैं।
प्रकाशित वाक्य 11:17
यह कहने लगे, कि हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर, जो है, और जो था, हम तेरा धन्यवाद करते हैं, कि तू ने अपनी बड़ी सामर्थ्य काम में ला कर राज्य किया है।
प्रकाशित वाक्य 16:5
और मैं ने पानी के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, कि हे पवित्र, जो है, और जो था, तू न्यायी है और तू ने यह न्याय किया।
भजन संहिता 86:10
क्योंकि तू महान और आश्चर्य कर्म करने वाला है, केवल तू ही परमेश्वर है।