उत्पत्ति 17:3 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल उत्पत्ति उत्पत्ति 17 उत्पत्ति 17:3

Genesis 17:3
तब अब्राम मुंह के बल गिरा: और परमेश्वर उससे यों बातें कहता गया,

Genesis 17:2Genesis 17Genesis 17:4

Genesis 17:3 in Other Translations

King James Version (KJV)
And Abram fell on his face: and God talked with him, saying,

American Standard Version (ASV)
And Abram fell on his face: and God talked with him, saying,

Bible in Basic English (BBE)
And Abram went down on his face on the earth, and the Lord God went on talking with him, and said,

Darby English Bible (DBY)
And Abram fell on his face; and God talked with him, saying,

Webster's Bible (WBT)
And Abram fell on his face: and God talked with him, saying,

World English Bible (WEB)
Abram fell on his face. God talked with him, saying,

Young's Literal Translation (YLT)
And Abram falleth upon his face, and God speaketh with him, saying,

And
Abram
וַיִּפֹּ֥לwayyippōlva-yee-POLE
fell
אַבְרָ֖םʾabrāmav-RAHM
on
עַלʿalal
his
face:
פָּנָ֑יוpānāywpa-NAV
God
and
וַיְדַבֵּ֥רwaydabbērvai-da-BARE
talked
אִתּ֛וֹʾittôEE-toh
with
אֱלֹהִ֖יםʾĕlōhîmay-loh-HEEM
him,
saying,
לֵאמֹֽר׃lēʾmōrlay-MORE

Cross Reference

उत्पत्ति 17:17
तब इब्राहीम मुंह के बल गिर पड़ा और हंसा, और अपने मन ही मन कहने लगा, क्या सौ वर्ष के पुरूष के भी सन्तान होगा और क्या सारा जो नब्बे वर्ष की है पुत्र जनेगी?

प्रकाशित वाक्य 1:17
जब मैं ने उसे देखा, तो उसके पैरों पर मुर्दा सा गिर पड़ा और उस ने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रख कर यह कहा, कि मत डर; मैं प्रथम और अन्तिम और जीवता हूं।

मत्ती 17:6
चेले यह सुनकर मुंह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए।

दानिय्येल 10:9
तौभी मैं ने उस पुरूष के वचनों का शब्द सुना, और जब वह मुझे सुन पड़ा तब मैं मुंह के बल गिर गया और गहरी नींद में भूमि पर औंधे मुंह पड़ा रहा॥

दानिय्येल 8:17
तब जहां मैं खड़ा था, वहां वह मेरे निकट आया; और उसके आते ही मैं घबरा गया, और मुंह के बल गिर पड़ा। तब उसने मुझ से कहा, हे मनुष्य के सन्तान, उन देखी हुई बातों को समझ ले, क्योंकि उसका अर्थ अन्त ही के समय में फलेगा॥

यहेजकेल 9:8
जब वे मार रहे थे, और मैं अकेला रह गया, तब मैं मुंह के बल गिरा और चिल्लाकर कहा, हाय प्रभु यहोवा! क्या तू अपनी जलजलाहट यरूशलेम पर भड़का कर इस्राएल के सब बचे हुओं को भी नाश करेगा?

यहेजकेल 3:23
तब मैं उठ कर मैदान में गया, और वहां क्या देखा, कि यहोवा का प्रताप जैसा मुझे कबार नदी के तीर पर, वैसा ही यहां भी दिखाई पड़ता है; और मैं मुंह के बल गिर पड़ा।

यहेजकेल 1:28
जैसे वर्षा के दिन बादल में धनुष दिखाई पड़ता है, वैसे ही चारों ओर का प्रकाश दिखाई देता था। यहोवा के तेज का रूप ऐसा ही था। और उसे देख कर, मैं मुंह के बल गिरा, तब मैं ने एक शब्द सुना जैसे कोई बातें करता है।

1 राजा 18:39
यह देख सब लोग मुंह के बल गिरकर बोल उठे, यहोवा ही परमेश्वर है, यहोवा ही परमेश्वर है;

न्यायियों 13:20
अर्थात जब लौ उस वेदी पर से आकाश की ओर उठ रही थी, तब यहोवा का दूत उस वेदी की लौ में हो कर मानोह और उसकी पत्नी के देखते देखते चढ़ गया; तब वे भूमि पर मुंह के बल गिरे।

यहोशू 5:14
उसने उत्तर दिया, कि नहीं; मैं यहोवा की सेना का प्रधान हो कर अभी आया हूं। तब यहोशू ने पृथ्वी पर मुंह के बल गिरकर दण्डवत किया, और उस से कहा, अपने दास के लिये मेरे प्रभु की क्या आज्ञा है?

गिनती 16:45
तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ, कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूं। तब वे मुंह के बल गिरे।

गिनती 16:22
तब वे मुंह के बल गिरके कहने लगे, हे ईश्वर, हे सब प्राणियों के आत्माओं के परमेश्वर, क्या एक पुरूष के पाप के कारण तेरा क्रोध सारी मण्डली पर होगा?

गिनती 14:5
तब मूसा और हारून इस्त्राएलियों की सारी मण्डली के साम्हने मुंह के बल गिरे।

लैव्यवस्था 9:23
तब मूसा और हारून मिलापवाले तम्बू में गए, और निकलकर लोगों को आशीर्वाद दिया; तब यहोवा का तेज सारी जनता को दिखाई दिया।

निर्गमन 3:6
फिर उस ने कहा, मैं तेरे पिता का परमेश्वर, और इब्राहीम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर, और याकूब का परमेश्वर हूं। तब मूसा ने जो परमेश्वर की ओर निहारने से डरता या अपना मुंह ढ़ाप लिया।