Exodus 7:14
तब यहोवा ने मूसा से कहा, फिरोन का मन कठोर हो गया है और वह इस प्रजा को जाने नहीं देता।
Exodus 7:14 in Other Translations
King James Version (KJV)
And the LORD said unto Moses, Pharaoh's heart is hardened, he refuseth to let the people go.
American Standard Version (ASV)
And Jehovah said unto Moses, Pharaoh's heart is stubborn, he refuseth to let the people go.
Bible in Basic English (BBE)
And the Lord said to Moses and Aaron, Pharaoh's heart is unchanged; he will not let the people go.
Darby English Bible (DBY)
And Jehovah said to Moses, Pharaoh's heart is hardened: he refuseth to let the people go.
Webster's Bible (WBT)
And the LORD said to Moses, Pharaoh's heart is hardened; he refuseth to let the people go.
World English Bible (WEB)
Yahweh said to Moses, "Pharaoh's heart is stubborn. He refuses to let the people go.
Young's Literal Translation (YLT)
And Jehovah saith unto Moses, `The heart of Pharaoh hath been hard, he hath refused to send the people away;
| And the Lord | וַיֹּ֤אמֶר | wayyōʾmer | va-YOH-mer |
| said | יְהוָה֙ | yĕhwāh | yeh-VA |
| unto | אֶל | ʾel | el |
| Moses, | מֹשֶׁ֔ה | mōše | moh-SHEH |
| Pharaoh's | כָּבֵ֖ד | kābēd | ka-VADE |
| heart | לֵ֣ב | lēb | lave |
| hardened, is | פַּרְעֹ֑ה | parʿō | pahr-OH |
| he refuseth | מֵאֵ֖ן | mēʾēn | may-ANE |
| to let the people | לְשַׁלַּ֥ח | lĕšallaḥ | leh-sha-LAHK |
| go. | הָעָֽם׃ | hāʿām | ha-AM |
Cross Reference
निर्गमन 10:27
पर यहोवा ने फिरौन का मन हठीला कर दिया, जिस से उसने उन्हें जाने न दिया।
निर्गमन 10:20
तौभी यहोवा ने फिरौन के मन को कठोर कर दिया, जिस से उसने इस्राएलियों को जाने न दिया।
निर्गमन 10:1
फिर यहोवा ने मूसा से कहा, फिरोन के पास जा; क्योंकि मैं ही ने उसके और उसके कर्मचारियों के मन को इसलिये कठोर कर दिया है, कि अपने चिन्ह उनके बीच में दिखलाऊं।
निर्गमन 8:15
परन्तु जब फिरोन ने देखा कि अब आराम मिला है तक यहोवा के कहने के अनुसार उसने फिर अपने मन को कठोर किया, और उनकी न सुनी॥
इब्रानियों 12:25
सावधान रहो, और उस कहने वाले से मुंह न फेरो, क्योंकि वे लोग जब पृथ्वी पर के चितावनी देने वाले से मुंह मोड़ कर न बच सके, तो हम स्वर्ग पर से चितावनी करने वाले से मुंह मोड़ कर क्योंकर बच सकेंगे?
जकर्याह 7:12
वरन उन्होंने अपने हृदय को इसलिये बज्र सा बना लिया, कि वे उस व्यवस्था और उस वचनों को न मान सकें जिन्हें सेनाओं के यहोवा ने अपने आत्मा के द्वारा अगले भविष्यद्वक्ताओं से कहला भेजा था। इस कारण सेनाओं के यहोवा की ओर से उन पर बड़ा क्रोध भड़का।
यिर्मयाह 9:6
तेरा निवास छल के बीच है; छल ही के कारण वे मेरा ज्ञान नहीं चाहते, यहोवा की यही वाणी है।
यिर्मयाह 8:5
जब कोई भटक जाता है तो क्या वह लौट नहीं आता? फिर क्या कारण है कि ये यरूशलेमी सदा दूर ही दूर भटकते जाते हैं? ये छल नहीं छोड़ते, और फिर लौटने से इनकार करते हैं।
यशायाह 1:20
तो इस देश के उत्तम से उत्तम पदार्थ खाओगे; और यदि तुम ना मानो और बलवा करो, तो तलवार से मारे जाओगे; यहोवा का यही वचन है॥
निर्गमन 10:4
यदि तू मेरी प्रजा को जाने न दे तो सुन, कल मैं तेरे देश में टिड्डियां ले आऊंगा।
निर्गमन 9:2
और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,
निर्गमन 8:2
और यदि उन्हें जाने न देगा तो सुन, मैं मेंढ़क भेज कर तेरे सारे देश को हानि पहुंचाने वाला हूं।
निर्गमन 4:23
और मैं जो तुझ से कह चुका हूं, कि मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे; और तू ने अब तक उसे जाने नहीं दिया, इस कारण मैं अब तेरे पुत्र वरन तेरे जेठे को घात करूंगा।