Exodus 30:1
फिर धूप जलाने के लिये बबूल की लकड़ी की वेदी बनाना।
Exodus 30:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
And thou shalt make an altar to burn incense upon: of shittim wood shalt thou make it.
American Standard Version (ASV)
And thou shalt make an altar to burn incense upon: of acacia wood shalt thou make it.
Bible in Basic English (BBE)
And you are to make an altar for the burning of perfume; of hard wood let it be made.
Darby English Bible (DBY)
And thou shalt make an altar for the burning of incense: of acacia-wood shalt thou make it;
Webster's Bible (WBT)
And thou shalt make an altar to burn incense upon: of shittim wood shalt thou make it.
World English Bible (WEB)
"You shall make an altar to burn incense on. You shall make it of acacia wood.
Young's Literal Translation (YLT)
`And thou hast made an altar `for' making perfume; `of' shittim wood thou dost make it;
| And thou shalt make | וְעָשִׂ֥יתָ | wĕʿāśîtā | veh-ah-SEE-ta |
| an altar | מִזְבֵּ֖חַ | mizbēaḥ | meez-BAY-ak |
| to burn | מִקְטַ֣ר | miqṭar | meek-TAHR |
| incense | קְטֹ֑רֶת | qĕṭōret | keh-TOH-ret |
| upon: of shittim | עֲצֵ֥י | ʿăṣê | uh-TSAY |
| wood | שִׁטִּ֖ים | šiṭṭîm | shee-TEEM |
| shalt thou make | תַּֽעֲשֶׂ֥ה | taʿăśe | ta-uh-SEH |
| it. | אֹתֽוֹ׃ | ʾōtô | oh-TOH |
Cross Reference
निर्गमन 37:25
फिर उसने बबूल की लकड़ी की धूपवेदी भी बनाईं; उसकी लम्बाई एक हाथ और चौड़ाई एक हाथ ही थी; वह चौकोर बनी, और उसकी ऊंचाई दो हाथ की थी; और उसके सींग उसके साथ बिना जोड़ के बने थे
प्रकाशित वाक्य 8:3
फिर एक और स्वर्गदूत सोने का धूपदान लिये हुए आया, और वेदी के निकट खड़ा हुआ; और उस को बहुत धूप दिया गया, कि सब पवित्र लोगों की प्रार्थनाओं के साथ उस सोनहली वेदी पर जो सिंहासन के साम्हने है चढ़ाए।
निर्गमन 40:5
और साक्षीपत्र के सन्दूक के साम्हने सोने की वेदी को जो धूप के लिये है उसे रखना, और निवास के द्वार के पर्दे को लगा देना।
लैव्यवस्था 4:7
और याजक उस लोहू में से कुछ और ले कर सुगन्धित धूप की वेदी के सींगो पर जो मिलापवाले तम्बू में है यहोवा के साम्हने लगाए; फिर बछड़े के सब लोहू को वेदी के पाए पर जो मिलापवाले तम्बू के द्वार पर है उंडेल दे।
निर्गमन 30:7
और उसी वेदी पर हारून सुगन्धित धूप जलाया करे; प्रतिदिन भोर को जब वह दीपक को ठीक करे तब वह धूप को जलाए,
निर्गमन 30:10
और हारून वर्ष में एक बार इसके सींगों पर प्रायश्चित्त करे; और तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में वर्ष में एक बार प्रायश्चित्त लिया जाए; यह यहोवा के लिये परमपवित्र है॥
लैव्यवस्था 4:18
और उसी लोहू में से वेदी के सींगों पर जो यहोवा के आगे मिलापवाले तम्बू में है लगाए; और बचा हुआ सब लोहू होमबलि की वेदी के पाए पर जो मिलापवाले तम्बू के द्वार पर है उंडेल दे।
1 राजा 6:20
और उस दर्शन-स्थान की लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई बीस बीस हाथ की थी; और उसने उस पर चोखा सोना मढ़वाया और वेदी की तख्ताबंदी देवदारु से की।
2 इतिहास 26:16
परन्तु जब वह सामथीं हो गया, तब उसका मन फूल उठा; और उसने बिगड़ कर अपने परमेश्वर यहोवा का विश्वासघात किया, अर्थात वह धूप की वेदी पर धूप जलाने को यहोवा के मन्दिर में घुस गया।