इफिसियों 3:14 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल इफिसियों इफिसियों 3 इफिसियों 3:14

Ephesians 3:14
मैं इसी कारण उस पिता के साम्हने घुटने टेकता हूं,

Ephesians 3:13Ephesians 3Ephesians 3:15

Ephesians 3:14 in Other Translations

King James Version (KJV)
For this cause I bow my knees unto the Father of our Lord Jesus Christ,

American Standard Version (ASV)
For this cause I bow my knees unto the Father,

Bible in Basic English (BBE)
For this cause I go down on my knees before the Father,

Darby English Bible (DBY)
For this reason I bow my knees to the Father [of our Lord Jesus Christ],

World English Bible (WEB)
For this cause, I bow my knees to the Father of our Lord Jesus Christ,

Young's Literal Translation (YLT)
For this cause I bow my knees unto the Father of our Lord Jesus Christ,

For
this
ΤούτουtoutouTOO-too
cause
χάρινcharinHA-reen
I
bow
κάμπτωkamptōKAHM-ptoh
my
τὰtata

γόνατάgonataGOH-na-TA
knees
μουmoumoo
unto
πρὸςprosprose
the
τὸνtontone
Father
πατέραpaterapa-TAY-ra
of
our
τοῦtoutoo
Lord
Κυρίουkyrioukyoo-REE-oo
Jesus
ἡμῶνhēmōnay-MONE
Christ,
Ἰησοῦiēsouee-ay-SOO
Χριστοῦ,christouhree-STOO

Cross Reference

इफिसियों 1:16
तुम्हारे लिये धन्यवाद करना नहीं छोड़ता, और अपनी प्रार्थनाओं में तुम्हें स्मरण किया करता हूं।

प्रेरितों के काम 21:5
जब वे दिन पूरे हो गए, तो हम वहां से चल दिए; ओर सब स्त्रियों और बालकों समेत हमें नगर के बाहर तक पहुंचाया और हम ने किनारे पर घुटने टेककर प्रार्थना की।

लूका 22:41
और वह आप उन से अलग एक ढेला फेंकने के टप्पे भर गया, और घुटने टेक कर प्रार्थना करने लगा।

यशायाह 45:23
मैं ने अपनी ही शपथ खाई, धर्म के अनुसार मेरे मुख से यह वचन निकला है और वह नहीं टलेगा, प्रत्येक घुटना मेरे सम्मुख झुकेगा और प्रत्येक के मुख से मेरी ही शपथ खाई जाएगी॥

भजन संहिता 95:6
आओ हम झुक कर दण्डवत करें, और अपने कर्ता यहोवा के साम्हने घुटने टेकें!

एज्रा 9:5
परन्तु सांझ की भेंट के समय मैं वस्त्र और बागा फाड़े हुए उपवास की दशा में उठा, फिर घुटनों के बल झुका, और अपने हाथ अपने परमेश्वर यहोवा की ओर फैला कर कहा,

1 राजा 8:54
जब सुलैमान यहोवा से यह सब प्रार्थना गिड़गिड़ाहट के साथ कर चुका, तब वह जो घुटने टेके और आकाश की ओर हाथ फैलाए हुए था, सो यहोवा की वेदी के साम्हने से उठा,

फिलिप्पियों 2:10
कि जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर और जो पृथ्वी के नीचे है; वे सब यीशु के नाम पर घुटना टेकें।

इफिसियों 1:3
हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है।

दानिय्येल 6:10
जब दानिय्येल को मालूम हुआ कि उस पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है, तब वह अपने घर में गया जिसकी उपरौठी कोठरी की खिड़कियां यरूशलेम के सामने खुली रहती थीं, और अपनी रीति के अनुसार जैसा वह दिन में तीन बार अपने परमेश्वर के साम्हने घुटने टेक कर प्रार्थना और धन्यवाद करता था, वैसा ही तब भी करता रहा।

2 इतिहास 6:13
सुलैमान ने पांच हाथ लम्बी, पांच हाथ चौड़ी और तीन हाथ ऊंची पीतल की एक चौकी बनाकर आंगन के बीच रखवाई थी; उसी पर खड़े हो कर उसने सारे इस्राएल की सभा के सामने घुटने टेक कर स्वर्ग की ओर हाथ फैलाए हुए कहा,

प्रेरितों के काम 20:36
यह कहकर उस ने घुटने टेके और उन सब के साथ प्रार्थना की।

प्रेरितों के काम 9:40
तब पतरस ने सब को बाहर कर दिया, और घुटने टेककर प्रार्थना की; और लोथ की ओर देखकर कहा; हे तबीता उठ: तब उस ने अपनी आंखे खोल दी; और पतरस को देखकर उठ बैठी।

प्रेरितों के काम 7:60
फिर घुटने टेककर ऊंचे शब्द से पुकारा, हे प्रभु, यह पाप उन पर मत लगा, और यह कहकर सो गया: और शाऊल उसके बध में सहमत था॥

1 राजा 19:18
तौभी मैं सात हजार इस्राएलियों को बचा रखूंगा। ये तो वे सब हैं, जिन्होंने न तो बाल के आगे घुटने टेके, और न मुंह से उसे चूमा है।