Ecclesiastes 8:5
जो आज्ञा को मानता है, वह जोखिम से बचेगा, और बुद्धिमान का मन समय और न्याय का भेद जानता है।
Ecclesiastes 8:5 in Other Translations
King James Version (KJV)
Whoso keepeth the commandment shall feel no evil thing: and a wise man's heart discerneth both time and judgment.
American Standard Version (ASV)
Whoso keepeth the commandment shall know no evil thing; and a wise man's heart discerneth time and judgment:
Bible in Basic English (BBE)
Whoever keeps the law will come to no evil: and a wise man's heart has knowledge of time and of decision.
Darby English Bible (DBY)
Whoso keepeth the commandment shall know no evil thing; and a wise man's heart knoweth time and manner.
World English Bible (WEB)
Whoever keeps the commandment shall not come to harm, and his wise heart will know the time and procedure.
Young's Literal Translation (YLT)
Whoso is keeping a command knoweth no evil thing, and time and judgment the heart of the wise knoweth.
| Whoso keepeth | שׁוֹמֵ֣ר | šômēr | shoh-MARE |
| the commandment | מִצְוָ֔ה | miṣwâ | meets-VA |
| feel shall | לֹ֥א | lōʾ | loh |
| no | יֵדַ֖ע | yēdaʿ | yay-DA |
| evil | דָּבָ֣ר | dābār | da-VAHR |
| thing: | רָ֑ע | rāʿ | ra |
| man's wise a and | וְעֵ֣ת | wĕʿēt | veh-ATE |
| heart | וּמִשְׁפָּ֔ט | ûmišpāṭ | oo-meesh-PAHT |
| discerneth | יֵדַ֖ע | yēdaʿ | yay-DA |
| both time | לֵ֥ב | lēb | lave |
| and judgment. | חָכָֽם׃ | ḥākām | ha-HAHM |
Cross Reference
निर्गमन 1:17
परन्तु वे धाइयां परमेश्वर का भय मानती थीं, इसलिये मिस्र के राजा की आज्ञा न मानकर लड़कों को भी जीवित छोड़ देती थीं।
इब्रानियों 5:14
पर अन्न सयानों के लिये है, जिन के ज्ञानेन्द्रिय अभ्यास करते करते, भले बुरे में भेद करने के लिये पक्के हो गए हैं॥
कुलुस्सियों 1:9
इसी लिये जिस दिन से यह सुना है, हम भी तुम्हारे लिये यह प्रार्थना करने और बिनती करने से नहीं चूकते कि तुम सारे आत्मिक ज्ञान और समझ सहित परमेश्वर की इच्छा की पहिचान में परिपूर्ण हो जाओ।
फिलिप्पियों 1:9
और मैं यह प्रार्थना करता हूं, कि तुम्हारा प्रेम, ज्ञान और सब प्रकार के विवेक सहित और भी बढ़ता जाए।
1 कुरिन्थियों 2:14
परन्तु शारीरिक मनुष्य परमेश्वर के आत्मा की बातें ग्रहण नहीं करता, क्योंकि वे उस की दृष्टि में मूर्खता की बातें हैं, और न वह उन्हें जान सकता है क्योंकि उन की जांच आत्मिक रीति से होती है।
रोमियो 13:5
इसलिये आधीन रहना न केवल उस क्रोध से परन्तु डर से अवश्य है, वरन विवेक भी यही गवाही देता है।
प्रेरितों के काम 5:29
तब पतरस और, और प्रेरितों ने उत्तर दिया, कि मनुष्यों की आज्ञा से बढ़कर परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना ही कर्तव्य कर्म है।
प्रेरितों के काम 4:19
परन्तु पतरस और यूहन्ना ने उन को उत्तर दिया, कि तुम ही न्याय करो, कि क्या यह परमेश्वर के निकट भला है, कि हम परमेश्वर की बात से बढ़कर तुम्हारी बात मानें।
लूका 20:25
उस ने उन से कहा; तो जो कैसर का है, वह कैसर को दो और जो परमेश्वर का है, वह परमेश्वर को दो।
लूका 12:56
हे कपटियों, तुम धरती और आकाश के रूप में भेद कर सकते हो, परन्तु इस युग के विषय में क्यों भेद करना नहीं जानते?
होशे 5:11
एप्रैम पर अन्धेर किया गया है, वह मुकद्दमा हार गया है; क्योंकि वह जी लगाकर उस आज्ञा पर चला।
सभोपदेशक 10:2
बुद्धिमान का मन उचित बात की ओर रहता है परन्तु मूर्ख का मन उसके विपरीत रहता है।
सभोपदेशक 8:2
मैं तुझे सम्मति देता हूं कि परमेश्वर की शपथ के कारण राजा की आज्ञा मान।
सभोपदेशक 2:14
जो बुद्धिमान है, उसके सिर में आंखें रहती हैं, परन्तु मूर्ख अंधियारे में चलता है; तौभी मैं ने जान लिया कि दोनों की दशा एक सी होती है।
नीतिवचन 17:24
बुद्धि समझने वाले के साम्हने ही रहती है, परन्तु मूर्ख की आंखे पृथ्वी के दूर दूर देशों में लगी रहती है।
भजन संहिता 119:6
तब मैं तेरी सब आज्ञाओं की ओर चित्त लगाए रहूंगा, और मेरी आशा न टूटेगी।
1 इतिहास 12:32
और इस्साकारियों में से जो समय को पहचानते थे, कि इस्राएल को क्या करना उचित है, उनके प्रधान दो सौ थे; और उनके सब भाई उनकी आज्ञा में रहते थे।
निर्गमन 1:20
इसलिये परमेश्वर ने धाइयों के साथ भलाई की; और वे लोग बढ़कर बहुत सामर्थी हो गए।
1 पतरस 3:13
और यदि तुम भलाई करने में उत्तेजित रहो तो तुम्हारी बुराई करने वाला फिर कौन है?