सभोपदेशक 7:13 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल सभोपदेशक सभोपदेशक 7 सभोपदेशक 7:13

Ecclesiastes 7:13
परमेश्वर के काम पर दृष्टि कर; जिस वस्तु को उसने टेढ़ा किया हो उसे कौन सीधा कर सकता है?

Ecclesiastes 7:12Ecclesiastes 7Ecclesiastes 7:14

Ecclesiastes 7:13 in Other Translations

King James Version (KJV)
Consider the work of God: for who can make that straight, which he hath made crooked?

American Standard Version (ASV)
Consider the work of God: for who can make that straight, which he hath made crooked?

Bible in Basic English (BBE)
Give thought to the work of God. Who will make straight what he has made bent?

Darby English Bible (DBY)
Consider the work of God; for who can make straight what he hath made crooked?

World English Bible (WEB)
Consider the work of God, for who can make that straight, which he has made crooked?

Young's Literal Translation (YLT)
See the work of God, For who is able to make straight that which He made crooked?

Consider
רְאֵ֖הrĕʾēreh-A

אֶתʾetet
the
work
מַעֲשֵׂ֣הmaʿăśēma-uh-SAY
God:
of
הָאֱלֹהִ֑יםhāʾĕlōhîmha-ay-loh-HEEM
for
כִּ֣יkee
who
מִ֤יmee
can
יוּכַל֙yûkalyoo-HAHL
straight,
that
make
לְתַקֵּ֔ןlĕtaqqēnleh-ta-KANE

אֵ֖תʾētate
which
אֲשֶׁ֥רʾăšeruh-SHER
he
hath
made
crooked?
עִוְּתֽוֹ׃ʿiwwĕtôee-weh-TOH

Cross Reference

सभोपदेशक 1:15
जो टेढ़ा है, वह सीधा नहीं हो सकता, और जितनी वस्तुओं में घटी है, वे गिनी नहीं जातीं॥

यशायाह 14:27
क्योंकि सेनाओं के यहोवा ने युक्ति की है और कौन उसका टाल सकता है? उसका हाथ बढ़ाया गया है, उसे कौन रोक सकता है?

अय्यूब 12:14
देखो, जिस को वह ढा दे, वह फिर बनाया नहीं जाता; जिस मनुष्य को वह बन्द करे, वह फिर खोला नहीं जाता।

रोमियो 9:19
सो तू मुझ से कहेगा, वह फिर क्यों दोष लगाता है? कौन उस की इच्छा का साम्हना करता है?

यशायाह 46:10
मैं तो अन्त की बात आदि से और प्राचीनकाल से उस बात को बताता आया हूं जो अब तक नहीं हुई। मैं कहता हूं, मेरी युक्ति स्थिर रहेगी और मैं अपनी इच्छा को पूरी करूंगा।

इफिसियों 1:11
उसी में जिस में हम भी उसी की मनसा से जो अपनी इच्छा के मत के अनुसार सब कुछ करता है, पहिले से ठहराए जाकर मीरास बने।

रोमियो 9:15
क्योंकि वह मूसा से कहता है, मैं जिस किसी पर दया करना चाहूं, उस पर दया करूंगा, और जिस किसी पर कृपा करना चाहूं उसी पर कृपा करूंगा।

दानिय्येल 4:35
पृथ्वी के सब रहने वाले उसके साम्हने तुच्छ गिने जाते हैं, और वह स्वर्ग की सेना और पृथ्वी के रहने वालों के बीच अपनी इच्छा के अनुसार काम करता है; और कोई उसको रोक कर उस से नहीं कह सकता है, तू ने यह क्या किया है?

यशायाह 43:13
मैं ही ईश्वर हूं और भविष्य में भी मैं ही हूं; मेरे हाथ से कोई छुड़ा न सकेगा; जब मैं काम करना चाहूं तब कौन मुझे रोक सकेगा॥

यशायाह 5:12
उनकी जेवनारों में वीणा, सारंगी, डफ, बांसली और दाखमधु, ये सब पाए जाते हैं; परन्तु वे यहोवा के कार्य की ओर दृष्टि नहीं करते, और उसके हाथों के काम को नहीं देखते॥

सभोपदेशक 3:11
उसने सब कुछ ऐसा बनाया कि अपने अपने समय पर वे सुन्दर होते है; फिर उसने मनुष्यों के मन में अनादि-अनन्त काल का ज्ञान उत्पन्न किया है, तौभी काल का ज्ञान उत्पन्न किया है, वह आदि से अन्त तक मनुष्य बूझ नहीं सकता।

भजन संहिता 107:43
जो कोई बुद्धिमान हो, वह इन बातों पर ध्यान करेगा; और यहोवा की करूणा के कामों पर ध्यान करेगा॥

भजन संहिता 8:3
जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं;

अय्यूब 37:14
हे अय्यूब! इस पर कान लगा और सुन ले; चुपचाप खड़ा रह, और ईश्वर के आश्चर्यकर्मों का विचार कर।

अय्यूब 34:29
जब वह चैन देता तो उसे कौन दोषी ठहरा सकता है? और जब वह मुंह फेर ले, तब कौन उसका दर्शन पा सकता है? जाति भर के साथ और अकेले मनुष्य, दोनों के साथ उसका बराबर व्यवहार है

अय्यूब 11:10
जब ईश्वर बीच से गुजरकर बन्द कर दे और अदालत (कचहरी) में बुलाए, तो कौन उसको रोक सकता है।

अय्यूब 9:12
देखो, जब वह छीनने लगे, तब उसको कौन रोकेगा? कौन उस से कह सकता है कि तू यह क्या करता है?