सभोपदेशक 3:8 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल सभोपदेशक सभोपदेशक 3 सभोपदेशक 3:8

Ecclesiastes 3:8
प्रेम का समय, और बैर करने का भी समय; लड़ाई का समय, और मेल का भी समय है।

Ecclesiastes 3:7Ecclesiastes 3Ecclesiastes 3:9

Ecclesiastes 3:8 in Other Translations

King James Version (KJV)
A time to love, and a time to hate; a time of war, and a time of peace.

American Standard Version (ASV)
a time to love, and a time to hate; a time for war, and a time for peace.

Bible in Basic English (BBE)
A time for love and a time for hate; a time for war and a time for peace.

Darby English Bible (DBY)
A time to love, and a time to hate; A time of war, and a time of peace.

World English Bible (WEB)
A time to love, And a time to hate; A time for war, And a time for peace.

Young's Literal Translation (YLT)
A time to love, And a time to hate. A time of war, And a time of peace.

A
time
עֵ֤תʿētate
to
love,
לֶֽאֱהֹב֙leʾĕhōbleh-ay-HOVE
time
a
and
וְעֵ֣תwĕʿētveh-ATE
to
hate;
לִשְׂנֹ֔אliśnōʾlees-NOH
time
a
עֵ֥תʿētate
of
war,
מִלְחָמָ֖הmilḥāmâmeel-ha-MA
and
a
time
וְעֵ֥תwĕʿētveh-ATE
of
peace.
שָׁלֽוֹם׃šālômsha-LOME

Cross Reference

लूका 14:26
यदि कोई मेरे पास आए, और अपने पिता और माता और पत्नी और लड़के बालों और भाइयों और बहिनों बरन अपने प्राण को भी अप्रिय न जाने, तो वह मेरा चेला नहीं हो सकता।

इफिसियों 5:25
हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया।

प्रकाशित वाक्य 2:2
मै तेरे काम, और परिश्रम, और तेरा धीरज जानता हूं; और यह भी, कि तू बुरे लोगों को तो देख नहीं सकता; और जो अपने आप को प्रेरित कहते हैं, और हैं नहीं, उन्हें तू ने परख कर झूठा पाया।

तीतुस 2:4
ताकि वे जवान स्त्रियों को चितौनी देती रहें, कि अपने पतियों और बच्चों से प्रीति रखें।

इफिसियों 5:28
इसी प्रकार उचित है, कि पति अपनी अपनी पत्नी से अपनी देह के समान प्रेम रखें। जो अपनी पत्नी से प्रेम रखता है, वह अपने आप से प्रेम रखता है।

इफिसियों 3:19
और मसीह के उस प्रेम को जान सको जो ज्ञान से परे है, कि तुम परमेश्वर की सारी भरपूरी तक परिपूर्ण हो जाओ॥

यहेजकेल 16:8
मैं ने फिर तेरे पास से हो कर जाते हुए तुझे देखा, और अब तू पूरी स्त्री हो गई थी; सो मैं ने तुझे अपना वस्त्र ओढ़ाकर तेरा तन ढांप दिया; और सौगन्ध खाकर तुझ से वाचा बान्धी और तू मेरी हो गई, प्रभु यहोवा की यही वाणी है।

भजन संहिता 139:21
हे यहोवा, क्या मैं तेरे बैरियों से बैर न रखूं, और तेरे विरोधियों से रूठ न जाऊं?

2 इतिहास 20:1
इसके बाद मोआबियों और अम्मोनियों ने और उनके साथ कई मूनियों ने युद्ध करने के लिये यहोशापात पर चढ़ाई की।

2 इतिहास 19:2
तब हनानी नाम दशीं का पुत्र येहू यहोशापात राजा से भेंट करने को निकला और उस से कहने लगा, क्या दुष्टों की सहायता करनी और यहोवा के बैरियों से प्रेम रखना चाहिये? इस काम के कारण यहोवा की ओर से तुझ पर क्रोध भड़का है।

1 राजा 5:4
परन्तु अब मेरे परमेश्वर यहोवा ने मुझे चारों ओर से विश्राम दिया है और न तो कोई विरोधी है, और न कुछ विपत्ति देख पड़ती है।

2 शमूएल 10:6
जब अम्मानियों ने देखा कि हम से दाऊद अप्रसन्न हैं, तब अम्मोनियों ने बेत्रहोब और सोबा के बीस हजार अरामी प्यादों को, और हजार पुरुषों समेत माका के राजा को, और बारह हज़ार तोबी पुरुषों को, वेतन पर बुलवाया।

यहोशू 11:23
जैसा यहोवा ने मूसा से कहा था, वैसा ही यहोशू ने वह सारा देश ले लिया; और उसे इस्राएल के गोत्रों और कुलों के अनुसार बांट करके उन्हें दे दिया। और देश को लड़ाई से शान्ति मिली॥

यहोशू 8:1
तब यहोवा ने यहोशू से कहा, मत डर, और तेरा मन कच्चा न हो; कमर बान्धकर सब योद्धाओं को साथ ले, और ऐ पर चढ़ाई कर; सुन, मैं ने ऐ के राजा को उसकी प्रजा और उसके नगर और देश समेत तेरे वश में किया है।

उत्पत्ति 14:14
यह सुनकर कि उसका भतीजा बन्धुआई में गया है, अब्राम ने अपने तीन सौ अठारह शिक्षित, युद्ध कौशल में निपुण दासों को ले कर जो उसके कुटुम्ब में उत्पन्न हुए थे, अस्त्र शस्त्र धारण करके दान तक उनका पीछा किया।