Deuteronomy 32:26
मैं ने कहा था, कि मैं उन को दूर दूर से तित्तर-बित्तर करूंगा, और मनुष्यों में से उनका स्मरण तक मिटा डालूंगा;
Deuteronomy 32:26 in Other Translations
King James Version (KJV)
I said, I would scatter them into corners, I would make the remembrance of them to cease from among men:
American Standard Version (ASV)
I said, I would scatter them afar, I would make the remembrance of them to cease from among men;
Bible in Basic English (BBE)
I said I would send them wandering far away, I would make all memory of them go from the minds of men:
Darby English Bible (DBY)
I would say, I will scatter, I will make the remembrance of them to cease from among men,
Webster's Bible (WBT)
I said, I would scatter them into corners, I would make the remembrance of them to cease from among men;
World English Bible (WEB)
I said, I would scatter them afar, I would make the memory of them to cease from among men;
Young's Literal Translation (YLT)
I have said: I blow them away, I cause their remembrance to cease from man;
| I said, | אָמַ֖רְתִּי | ʾāmartî | ah-MAHR-tee |
| corners, into them scatter would I | אַפְאֵיהֶ֑ם | ʾapʾêhem | af-ay-HEM |
| remembrance the make would I | אַשְׁבִּ֥יתָה | ʾašbîtâ | ash-BEE-ta |
| of them to cease | מֵֽאֱנ֖וֹשׁ | mēʾĕnôš | may-ay-NOHSH |
| from among men: | זִכְרָֽם׃ | zikrām | zeek-RAHM |
Cross Reference
व्यवस्थाविवरण 28:64
और यहोवा तुझ को पृथ्वी के इस छोर से ले कर उस छोर तक के सब देशों के लोगों में तित्तर बित्तर करेगा; और वहां रहकर तू अपने और अपने पुरखाओं के अनजाने काठ और पत्थर के दूसरे देवताओं की उपासना करेगा।
लैव्यवस्था 26:33
और मैं तुम को जाति जाति के बीच तित्तर-बित्तर करूंगा, और तुम्हारे पीछे पीछे तलवार खीचें रहूंगा; और तुम्हारा देश सूना हो जाएगा, और तुम्हारे नगर उजाड़ हो जाएंगे।
लैव्यवस्था 26:38
तब तुम जाति जाति के बीच पहुंचकर नाश हो जाओगे, और तुम्हारे शत्रुओं की भूमि तुम को खा जाएगी।
व्यवस्थाविवरण 4:27
और यहोवा तुम को देश देश के लोगों में तितर बितर करेगा, और जिन जातियों के बीच यहोवा तुम को पहुंचाएगा उन में तुम थोड़े ही से रह जाओगे।
व्यवस्थाविवरण 28:25
यहोवा तुझ को शत्रुओं से हरवाएगा; और तू एक मार्ग से उनका साम्हना करने को जाएगा, परन्तु सात मार्ग से हो कर उनके साम्हने से भाग जाएगा; और पृथ्वी के सब राज्यों में मारा मारा फिरेगा।
व्यवस्थाविवरण 28:37
और उन सब जातियों में जिनके मध्य में यहोवा तुझ को पहुंचाएगा, वहां के लोगों के लिये तू चकित होने का, और दृष्टान्त और शाप का कारण समझा जाएगा।
भजन संहिता 34:16
यहोवा बुराई करने वालों के विमुख रहता है, ताकि उनका स्मरण पृथ्वी पर से मिटा डाले।
यशायाह 63:16
निश्चय तू हमारा पिता है, यद्यपि इब्राहीम हमें नहीं पहिचानता, और इस्राएल हमें ग्रहण नहीं करता; तौभी, हे यहोवा, तू हमारा पिता और हमारा छुड़ाने वाला है; प्राचीनकाल से यही तेरा नाम है।
लूका 21:24
वे तलवार के कौर हो जाएंगे, और सब देशों के लोगों में बन्धुए होकर पहुंचाए जाएंगे, और जब तक अन्य जातियों का समय पूरा न हो, तब तक यरूशलेम अन्य जातियों से रौंदा जाएगा।