कुलुस्सियों 3:23 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल कुलुस्सियों कुलुस्सियों 3 कुलुस्सियों 3:23

Colossians 3:23
और जो कुछ तुम करते हो, तन मन से करो, यह समझ कर कि मनुष्यों के लिये नहीं परन्तु प्रभु के लिये करते हो।

Colossians 3:22Colossians 3Colossians 3:24

Colossians 3:23 in Other Translations

King James Version (KJV)
And whatsoever ye do, do it heartily, as to the Lord, and not unto men;

American Standard Version (ASV)
whatsoever ye do, work heartily, as unto the Lord, and not unto men;

Bible in Basic English (BBE)
Whatever you do, do it readily, as to the Lord and not to men;

Darby English Bible (DBY)
Whatsoever ye do, labour at it heartily, as [doing it] to the Lord, and not to men;

World English Bible (WEB)
And whatever you do, work heartily, as for the Lord, and not for men,

Young's Literal Translation (YLT)
and all, whatever ye may do -- out of soul work -- as to the Lord, and not to men,

And
καὶkaikay
whatsoever
πᾶνpanpahn

hooh

τιtitee

ἐὰνeanay-AN
ye
do,
ποιῆτεpoiētepoo-A-tay
do
ἐκekake
heartily,
it
ψυχῆςpsychēspsyoo-HASE

ἐργάζεσθεergazestheare-GA-zay-sthay
as
ὡςhōsose
to
the
τῷtoh
Lord,
κυρίῳkyriōkyoo-REE-oh
and
καὶkaikay
not
οὐκoukook
unto
men;
ἀνθρώποιςanthrōpoisan-THROH-poos

Cross Reference

कुलुस्सियों 3:17
और वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो॥

इफिसियों 6:6
और मनुष्यों को प्रसन्न करने वालों की नाईं दिखाने के लिये सेवा न करो, पर मसीह के दासों की नाईं मन से परमेश्वर की इच्छा पर चलो।

रोमियो 14:8
क्योंकि यदि हम जीवित हैं, तो प्रभु के लिये जीवित हैं; और यदि मरते हैं, तो प्रभु के लिये मरते हैं; सो हम जीएं या मरें, हम प्रभु ही के हैं।

सभोपदेशक 9:10
जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहां तू जाने वाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है॥

1 पतरस 2:15
क्योंकि परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम भले काम करने से निर्बुद्धि लोगों की अज्ञानता की बातों को बन्द कर दो।

2 इतिहास 31:21
और जो जो काम उसने परमेश्वर के भवन की उपासना और व्यवस्था और आज्ञा के विषय अपने परमेश्वर की खोज में किया, वह उसने अपना सारा मन लगाकर किया और उस में कृतार्थ भी हुआ।

1 पतरस 2:13
प्रभु के लिये मनुष्यों के ठहराए हुए हर एक प्रबन्ध के आधीन में रहो, राजा के इसलिये कि वह सब पर प्रधान है।

भजन संहिता 119:34
मुझे समझ दे, तब मैं तेरी व्यवस्था को पकड़े रहूंगा और पूर्ण मन से उस पर चलूंगा।

रोमियो 14:6
जो किसी दिन को मानता है, वह प्रभु के लिये मानता है: जो खाता है, वह प्रभु के लिये खाता है, क्योंकि वह परमेश्वर का धन्यवाद करता है, और जा नहीं खाता, वह प्रभु के लिये नहीं खाता और परमेश्वर का धन्यवाद करता है।

1 पतरस 1:22
सो जब कि तुम ने भाईचारे की निष्कपट प्रीति के निमित्त सत्य के मानने से अपने मनों को पवित्र किया है, तो तन मन लगा कर एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो।

जकर्याह 7:5
सब साधारण लोगों से और याजकों से कह, कि जब तुम इन सत्तर वर्षों के बीच पांचवें और सातवें महीनों में उपवास और विलाप करते थे, तब क्या तुम सचमुच मेरे ही लिये उपवास करते थे?

यिर्मयाह 3:10
इतने पर भी उसकी विश्वासघाती बहिन यहूदा पूर्ण मन से मेरी ओर नहीं फिरी, परन्तु कपट से, यहोवा की यही वाणी है।

भजन संहिता 119:145
मैं ने सारे मन से प्रार्थना की है, हे यहोवा मेरी सुन लेना! मैं तेरी विधियों को पकड़े रहूंगा।

मत्ती 6:16
जब तुम उपवास करो, तो कपटियों की नाईं तुम्हारे मुंह पर उदासी न छाई रहे, क्योंकि वे अपना मुंह बनाए रहते हैं, ताकि लोग उन्हें उपवासी जानें; मैं तुम से सच कहता हूं, कि वे अपना प्रतिफल पा चुके।

भजन संहिता 119:10
मैं पूरे मन से तेरी खोज मे लगा हूं; मुझे तेरी आज्ञाओं की बाट से भटकने न दे!

भजन संहिता 103:1
हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!

भजन संहिता 47:6
परमेश्वर का भजन गाओ, भजन गाओ! हमारे महाराजा का भजन गाओ, भजन गाओ!

इफिसियों 5:22
हे पत्नियों, अपने अपने पति के ऐसे आधीन रहो, जैसे प्रभु के।