Index
Full Screen ?
 

प्रेरितों के काम 21:19

ରେରିତମାନଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟର ବିବରଣ 21:19 हिंदी बाइबिल प्रेरितों के काम प्रेरितों के काम 21

प्रेरितों के काम 21:19
तब उस ने उन्हें नमस्कार करके, जो जो काम परमेश्वर ने उस की सेवकाई के द्वारा अन्यजातियों में किए थे, एक एक करके सब बताया।

And
καὶkaikay
when
he
had
saluted
ἀσπασάμενοςaspasamenosah-spa-SA-may-nose
them,
αὐτοὺςautousaf-TOOS
declared
he
ἐξηγεῖτοexēgeitoayks-ay-GEE-toh
particularly
καθ'kathkahth

ἓνhenane

ἕκαστονhekastonAKE-ah-stone
things
what
ὧνhōnone
God

ἐποίησενepoiēsenay-POO-ay-sane

hooh
had
wrought
θεὸςtheosthay-OSE
among
ἐνenane
the
τοῖςtoistoos
Gentiles
ἔθνεσινethnesinA-thnay-seen
by
διὰdiathee-AH
his
τῆςtēstase

διακονίαςdiakoniasthee-ah-koh-NEE-as
ministry.
αὐτοῦautouaf-TOO

Cross Reference

प्रेरितों के काम 14:27
वहां पहुंचकर, उन्होंने कलीसिया इकट्ठी की और बताया, कि परमेश्वर ने हमारे साथ होकर कैसे बड़े बड़े काम किए! और अन्यजातियों के लिये विश्वास का द्वार खोल दिया।

प्रेरितों के काम 1:17
क्योंकि वह तो हम में गिना गया, और इस सेवकाई में सहभागी हुआ।

रोमियो 15:18
क्योंकि उन बातों को छोड़ मुझे और किसी बात के विषय में कहने का हियाव नहीं, जो मसीह ने अन्यजातियों की आधीनता के लिये वचन, और कर्म।

कुलुस्सियों 1:29
और इसी के लिये मैं उस की उस शक्ति के अनुसार जो मुझ में सामर्थ के साथ प्रभाव डालती है तन मन लगाकर परिश्रम भी करता हूं।

2 कुरिन्थियों 12:12
प्रेरित के लक्षण भी तुम्हारे बीच सब प्रकार के धीरज सहित चिन्हों, और अद्भुत कामों, और सामर्थ के कामों से दिखाए गए।

2 कुरिन्थियों 6:1
और हम जो उसके सहकर्मी हैं यह भी समझाते हैं, कि परमेश्वर का अनुग्रह जो तुम पर हुआ, व्यर्थ न रहने दो।

1 कुरिन्थियों 15:10
परन्तु मैं जो कुछ भी हूं, परमेश्वर के अनुग्रह से हूं: और उसका अनुग्रह जो मुझ पर हुआ, वह व्यर्थ नहीं हुआ परन्तु मैं ने उन सब से बढ़कर परिश्रम भी किया: तौभी यह मेरी ओर से नहीं हुआ परन्तु परमेश्वर के अनुग्रह से जो मुझ पर था।

1 कुरिन्थियों 3:5
अपुल्लोस क्या है? और पौलुस क्या है? केवल सेवक, जिन के द्वारा तुम ने विश्वास किया, जैसा हर एक को प्रभु ने दिया।

प्रेरितों के काम 20:24
परन्तु मैं अपने प्राण को कुछ नहीं समझता: कि उसे प्रिय जानूं, वरन यह कि मैं अपनी दौड़ को, और उस सेवाकाई को पूरी करूं, जो मैं ने परमेश्वर के अनुग्रह के सुसमाचार पर गवाही देने के लिये प्रभु यीशु से पाई है।

प्रेरितों के काम 15:12
तब सारी सभा चुपचाप होकर बरनबास और पौलुस की सुनने लगी, कि परमेश्वर ने उन के द्वारा अन्यजातियों में कैसे कैसे चिन्ह, और अद्भुत काम दिखाए।

प्रेरितों के काम 15:4
जब यरूशलेम में पहुंचे, तो कलीसिया और प्रेरित और प्राचीन उन से आनन्द के साथ मिले, और उन्होंने बताया कि परमेश्वर ने उन के साथ होकर कैसे कैसे काम किए थे।

प्रेरितों के काम 11:4
तब पतरस ने उन्हें आरम्भ से क्रमानुसार कह सुनाया;

Chords Index for Keyboard Guitar