प्रेरितों के काम 20:33 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल प्रेरितों के काम प्रेरितों के काम 20 प्रेरितों के काम 20:33

Acts 20:33
मैं ने किसी की चान्दी सोने या कपड़े का लालच नहीं किया।

Acts 20:32Acts 20Acts 20:34

Acts 20:33 in Other Translations

King James Version (KJV)
I have coveted no man's silver, or gold, or apparel.

American Standard Version (ASV)
I coveted no man's silver, or gold, or apparel.

Bible in Basic English (BBE)
I have had no desire for any man's silver or gold or clothing.

Darby English Bible (DBY)
I have coveted [the] silver or gold or clothing of no one.

World English Bible (WEB)
I coveted no one's silver, or gold, or clothing.

Young's Literal Translation (YLT)
`The silver or gold or garments of no one did I covet;

I
have
coveted
ἀργυρίουargyriouar-gyoo-REE-oo
no
man's
ēay
silver,
χρυσίουchrysiouhryoo-SEE-oo
or
ēay
gold,
ἱματισμοῦhimatismouee-ma-tee-SMOO
or
οὐδενὸςoudenosoo-thay-NOSE
apparel.
ἐπεθύμησα·epethymēsaape-ay-THYOO-may-sa

Cross Reference

2 कुरिन्थियों 11:9
ओर जब तुम्हारे साथ था, और मुझे घटी हुई, तो मैं ने किसी पर भार नहीं दिया, क्योंकि भाइयों ने, मकिदुनिया से आकर मेरी घटी को पूरा किया: और मैं ने हर बात में अपने आप को तुम पर भार होने से रोका, और रोके रहूंगा।

1 कुरिन्थियों 9:12
जब औरों का तुम पर यह अधिकार है, तो क्या हमारा इस से अधिक न होगा? परन्तु हम यह अधिकार काम में नहीं लाए; परन्तु सब कुछ सहते हैं, कि हमारे द्वारा मसीह के सुसमाचार की कुछ रोक न हो।

2 कुरिन्थियों 7:2
हमें अपने हृदय में जगह दो: हम ने न किसी से अन्याय किया, न किसी को बिगाड़ा, और न किसी को ठगा।

1 कुरिन्थियों 9:18
सो मेरी कौन सी मजदूरी है? यह कि सुसमाचार सुनाने में मैं मसीह का सुसमाचार सेंत मेंत कर दूं; यहां तक कि सुसमाचार में जो मेरा अधिकार है, उस को मैं पूरी रीति से काम में लाऊं।

1 कुरिन्थियों 9:15
परन्तु मैं इन में से कोई भी बात काम में न लाया, और मैं ने तो ये बातें इसलिये नहीं लिखीं, कि मेरे लिये ऐसा किया जाए, क्योंकि इस से तो मेरा मरना ही भला है; कि कोई मेरा घमण्ड व्यर्थ ठहराए।

1 थिस्सलुनीकियों 2:5
क्योंकि तुम जानते हो, कि हम न तो कभी लल्लोपत्तो की बातें किया करते थे, और न लोभ के लिये बहाना करते थे, परमेश्वर गवाह है।

2 कुरिन्थियों 12:14
देखो, मैं तीसरी बार तुम्हारे पास आने को तैयार हूं, और मैं तुम पर कोई भार न रखूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारी सम्पत्ति नहीं, वरन तुम ही को चाहता हूं: क्योंकि लड़के-बालों को माता-पिता के लिये धन बटोरना न चाहिए, पर माता-पिता को लड़के-बालों के लिये।

1 पतरस 5:2
कि परमेश्वर के उस झुंड की, जो तुम्हारे बीच में हैं रखवाली करो; और यह दबाव से नहीं, परन्तु परमेश्वर की इच्छा के अनुसार आनन्द से, और नीच-कमाई के लिये नहीं, पर मन लगा कर।

1 शमूएल 12:3
मैं उपस्थित हूं; इसलिये तुम यहोवा के साम्हने, और उसके अभिषिक्त के सामने मुझ पर साक्षी दो, कि मैं ने किस का बैल ले लिया? वा किस का गदहा ले लियो? वा किस पर अन्धेर किया? वा किस को पीसा? वा किस के हाथ से अपनी आंखें बन्द करने के लिये घूस लिया? बताओ, और मैं वह तुम को फेर दूंगा?

गिनती 16:15
तब मूसा का कोप बहुत भड़क उठा, और उसने यहोवा से कहा, उन लोगों की भेंट की ओर दृष्टि न कर। मैं ने तो उन से एक गदहा भी नहीं लिया, और न उन में से किसी की हानि की है।