Psalm 106:41
तब उसने उन को अन्यजातियों के वश में कर दिया, और उनके बैरियों ने उन पर प्रभुता की।
Psalm 106:41 in Other Translations
King James Version (KJV)
And he gave them into the hand of the heathen; and they that hated them ruled over them.
American Standard Version (ASV)
And he gave them into the hand of the nations; And they that hated them ruled over them.
Bible in Basic English (BBE)
And he gave them into the hands of the nations; and they were ruled by their haters.
Darby English Bible (DBY)
And he gave them into the hand of the nations; and they that hated them ruled over them:
World English Bible (WEB)
He gave them into the hand of the nations. Those who hated them ruled over them.
Young's Literal Translation (YLT)
And giveth them into the hand of nations, And those hating them rule over them,
| And he gave | וַיִּתְּנֵ֥ם | wayyittĕnēm | va-yee-teh-NAME |
| them into the hand | בְּיַד | bĕyad | beh-YAHD |
| heathen; the of | גּוֹיִ֑ם | gôyim | ɡoh-YEEM |
| and they that hated | וַֽיִּמְשְׁל֥וּ | wayyimšĕlû | va-yeem-sheh-LOO |
| them ruled | בָ֝הֶ֗ם | bāhem | VA-HEM |
| over them. | שֹׂנְאֵיהֶֽם׃ | śōnĕʾêhem | soh-neh-ay-HEM |
Cross Reference
न्यायियों 2:14
इसलिये यहोवा का कोप इस्राएलियों पर भड़क उठा, और उसने उन को लुटेरों के हाथ में कर दिया जो उन्हें लूटने लगे; और उसने उन को चारों ओर के शत्रुओं के आधीन कर दिया; और वे फिर अपने शत्रुओं के साम्हने ठहर न सके।
नहेमायाह 9:27
इस कारण तू ने उन को उनके शत्रुओं के हाथ में कर दिया, और उन्होंने उन को संकट में डाल दिया; तौभी जब जब वे संकट में पड़कर तेरी दोहाई देते रहे तब तब तू स्वर्ग से उनकी सुनता रहा; और तू जो अतिदयालु है, इसलिये उनके छुड़ाने वाले को भेजता रहा जो उन को शत्रुओं के हाथ से छुड़ाते थे।
न्यायियों 10:7
तब यहोवा का क्रोध इस्राएल पर भड़का, और उस ने उन्हें पलिश्तियोंऔर अम्मोनियोंके अधीन कर दिया,
न्यायियों 6:1
तब इस्राएलियों ने यहोवा की दृष्टि में बुरा किया, इसलिये यहोवा ने उन्हें मिद्यानियों के वश में सात वर्ष कर रखा।
न्यायियों 4:1
जब एहूद मर गया तब इस्राएलियों ने फिर यहोवा की दृष्टि में बुरा किया।
न्यायियों 3:12
तब इस्राएलियों ने फिर यहोवा की दृष्टि में बुरा किया; और यहोवा ने मोआब के राजा एग्लोन को इस्राएल पर प्रबल किया, क्योंकि उन्होंने यहोवा की दृष्टि में बुरा किया था।
न्यायियों 3:8
तब यहोवा का क्रोध इस्राएलियों पर भड़का, और उसने उन को अरम्नहरैम के राजा कूशत्रिशातैम के आधीन कर दिया; सो इस्राएली आठ वर्ष तक कूशत्रिशातैम के आधीन में रहे।
व्यवस्थाविवरण 32:30
यदि उनकी चट्टान ही उन को न बेच देती, और यहोवा उन को औरों के हाथ में न कर देता; तो यह क्योंकर हो सकता कि उनके हजार का पीछा एक मनुष्य करता, और उनके दस हजार को दो मनुष्य भगा देते?
व्यवस्थाविवरण 28:48
इस कारण तुझ को भूखा, प्यासा, नंगा, और सब पदार्थों से रहित हो कर अपने उन शत्रुओं की सेवा करनी पड़ेगी जिन्हें यहोवा तेरे विरुद्ध भेजेगा; और जब तक तू नष्ट न हो जाए तब तक वह तेरी गर्दन पर लोहे का जूआ डाल रखेगा।
व्यवस्थाविवरण 28:33
तेरी भूमि की उपज और तेरी सारी कमाई एक अनजाने देश के लोगे खा जाएंगे; और सर्वदा तू केवल अन्धेर सहता और पीसा जाता रहेगा;
व्यवस्थाविवरण 28:29
और जैसे अन्धा अन्धियारे में टटोलता है वैसे ही तू दिन दुपहरी में टटोलता फिरेगा, और तेरे काम काज सफल न होंगे; और तू सदैव केवल अन्धेर सहता और लुटता ही रहेगा, और तेरा कोई छुड़ाने वाला न होगा।
व्यवस्थाविवरण 28:25
यहोवा तुझ को शत्रुओं से हरवाएगा; और तू एक मार्ग से उनका साम्हना करने को जाएगा, परन्तु सात मार्ग से हो कर उनके साम्हने से भाग जाएगा; और पृथ्वी के सब राज्यों में मारा मारा फिरेगा।