गिनती 7:15 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल गिनती गिनती 7 गिनती 7:15

Numbers 7:15
होमबलि के लिये एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक वर्ष का एक भेड़ी का बच्चा;

Numbers 7:14Numbers 7Numbers 7:16

Numbers 7:15 in Other Translations

King James Version (KJV)
One young bullock, one ram, one lamb of the first year, for a burnt offering:

American Standard Version (ASV)
one young bullock, one ram, one he-lamb a year old, for a burnt-offering;

Bible in Basic English (BBE)
One young ox, one male sheep, one he-lamb of the first year, for a burned offering;

Darby English Bible (DBY)
one young bullock, one ram, one yearling lamb, for a burnt-offering;

Webster's Bible (WBT)
One young bullock, one ram, one lamb of the first year, for a burnt-offering:

World English Bible (WEB)
one young bull, one ram, one male lamb a year old, for a burnt offering;

Young's Literal Translation (YLT)
one bullock, a son of the herd, one ram, one lamb, a son of a year, for a burnt-offering;

One
פַּ֣רparpahr
young
אֶחָ֞דʾeḥādeh-HAHD

בֶּןbenben
bullock,
בָּקָ֗רbāqārba-KAHR
one
אַ֧יִלʾayilAH-yeel
ram,
אֶחָ֛דʾeḥādeh-HAHD
one
כֶּֽבֶשׂkebeśKEH-ves
lamb
אֶחָ֥דʾeḥādeh-HAHD
first
the
of
בֶּןbenben
year,
שְׁנָת֖וֹšĕnātôsheh-na-TOH
for
a
burnt
offering:
לְעֹלָֽה׃lĕʿōlâleh-oh-LA

Cross Reference

लैव्यवस्था 1:1
यहोवा ने मिलापवाले तम्बू में से मूसा को बुलाकर उससे कहा,

1 पतरस 2:24
वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर कर के धामिर्कता के लिये जीवन बिताएं: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।

1 पतरस 1:18
क्योंकि तुम जानते हो, कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो बाप दादों से चला आता है उस से तुम्हारा छुटकारा चान्दी सोने अर्थात नाशमान वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ।

इब्रानियों 2:10
क्योंकि जिस के लिये सब कुछ है, और जिस के द्वारा सब कुछ है, उसे यही अच्छा लगा कि जब वह बहुत से पुत्रों को महिमा में पहुंचाए, तो उन के उद्धार के कर्ता को दुख उठाने के द्वारा सिद्ध करे।

तीतुस 2:14
जिस ने अपने आप को हमारे लिये दे दिया, कि हमें हर प्रकार के अधर्म से छुड़ा ले, और शुद्ध करके अपने लिये एक ऐसी जाति बना ले जो भले भले कामों में सरगर्म हो॥

1 तीमुथियुस 2:6
जिस ने अपने आप को सब के छुटकारे के दाम में दे दिया; ताकि उस की गवाही ठीक समयों पर दी जाए।

रोमियो 10:4
क्योंकि हर एक विश्वास करने वाले के लिये धामिर्कता के निमित मसीह व्यवस्था का अन्त है।

रोमियो 8:34
फिर कौन है जो दण्ड की आज्ञा देगा? मसीह वह है जो मर गया वरन मुर्दों में से जी भी उठा, और परमेश्वर की दाहिनी ओर है, और हमारे लिये निवेदन भी करता है।

रोमियो 5:16
और जैसा एक मनुष्य के पाप करने का फल हुआ, वैसा ही दान की दशा नहीं, क्योंकि एक ही के कारण दण्ड की आज्ञा का फैसला हुआ, परन्तु बहुतेरे अपराधों से ऐसा वरदान उत्पन्न हुआ, कि लोग धर्मी ठहरे।

रोमियो 5:6
क्योंकि जब हम निर्बल ही थे, तो मसीह ठीक समय पर भक्तिहीनों के लिये मरा।

रोमियो 3:24
परन्तु उसके अनुग्रह से उस छुटकारे के द्वारा जो मसीह यीशु में है, सेंत मेंत धर्मी ठहराए जाते हैं।

यूहन्ना 17:19
और उन के लिये मैं अपने आप को पवित्र करता हूं ताकि वे भी सत्य के द्वारा पवित्र किए जाएं।

मत्ती 20:28
जैसे कि मनुष्य का पुत्र, वह इसलिये नहीं आया कि उस की सेवा टहल करी जाए, परन्तु इसलिये आया कि आप सेवा टहल करे और बहुतों की छुडौती के लिये अपने प्राण दे॥

यशायाह 53:10
तौभी यहोवा को यही भाया कि उसे कुचले; उसी ने उसको रोगी कर दिया; जब तू उसका प्राण दोषबलि करे, तब वह अपना वंश देखने पाएगा, वह बहुत दिन जीवित रहेगा; उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी।

यशायाह 53:4
निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा।

गिनती 28:1
फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

गिनती 25:1
इस्त्राएली शित्तीम में रहते थे, और लोग मोआबी लड़कियों के संग कुकर्म करने लगे।

1 पतरस 3:18
इसलिये कि मसीह ने भी, अर्थात अधमिर्यों के लिये धर्मी ने पापों के कारण एक बार दुख उठाया, ताकि हमें परमेश्वर के पास पहुंचाए: वह शरीर के भाव से तो घात किया गया, पर आत्मा के भाव से जिलाया गया।