Lamentations 3:42
हम ने तो अपराध और बलवा किया है, और तू ने क्षमा नहीं किया।
Lamentations 3:42 in Other Translations
King James Version (KJV)
We have transgressed and have rebelled: thou hast not pardoned.
American Standard Version (ASV)
We have transgressed and have rebelled; thou hast not pardoned.
Bible in Basic English (BBE)
We have done wrong and gone against your law; we have not had your forgiveness.
Darby English Bible (DBY)
We have transgressed and have rebelled: thou hast not pardoned.
World English Bible (WEB)
We have transgressed and have rebelled; you have not pardoned.
Young's Literal Translation (YLT)
We -- we have transgressed and rebelled, Thou -- Thou hast not forgiven.
| We | נַ֤חְנוּ | naḥnû | NAHK-noo |
| have transgressed | פָשַׁ֙עְנוּ֙ | pāšaʿnû | fa-SHA-NOO |
| rebelled: have and | וּמָרִ֔ינוּ | ûmārînû | oo-ma-REE-noo |
| thou | אַתָּ֖ה | ʾattâ | ah-TA |
| hast not | לֹ֥א | lōʾ | loh |
| pardoned. | סָלָֽחְתָּ׃ | sālāḥĕttā | sa-LA-heh-ta |
Cross Reference
नहेमायाह 9:26
परन्तु वे तुझ से फिरकर बलवा करने वाले बन गए और तेरी व्यवस्था को त्याग दिया, और तेरे जो नबी तेरी ओर उन्हें फेरने के लिये उन को चिताते रहे उन को उन्होंने घात किया, और तेरा बहुत तिरस्कार किया।
2 राजा 24:4
और निर्दोषों के उस खून के कारण जो उसने किया था; क्योंकि उसने यरूशलेम को निर्दोषों के खून से भर दिया था, जिस को यहोवा ने क्षमा करना न चाहा।
लूका 15:18
मैं अब उठकर अपने पिता के पास जाऊंगा और उस से कहूंगा कि पिता जी मैं ने स्वर्ग के विरोध में और तेरी दृष्टि में पाप किया है।
जकर्याह 1:5
तुम्हारे पुरखा कहां रहे? और भविष्यद्वक्ता क्या सदा जीवित रहते हैं?
दानिय्येल 9:5
हम लोगों ने तो पाप, कुटिलता, दुष्टता और बलवा किया है, और तेरी आज्ञाओं और नियमों को तोड़ दिया है।
यहेजकेल 24:13
हे नगरी तेरी अशुद्धता महापाप की है। मैं तो तुझे शुद्ध करना चाहता था, परन्तु तू शुद्ध नहीं हुई, इस कारण जब तक मैं अपनी जलजलाहट तुझ पर शान्त न कर लूं, तब तक तू फिर शुद्ध न की जाएगी।
विलापगीत 5:16
हमारे सिर पर का मुकुट गिर पड़ा है; हम पर हाय, क्योंकि हम ने पाप किया है!
विलापगीत 1:18
यहोवा सच्चाई पर है, क्योंकि मैं ने उसकी आज्ञा का उल्लंघन किया है; हे सब लोगो, सुनो, और मेरी पीड़ा को देखो! मेरे कुमार और कुमारियां बंधुआई में चली गई हैं।
यिर्मयाह 5:7
मैं क्योंकर तेरा पाप क्षमा करूं? तेरे लड़कों ने मुझ को छोड़ कर उनकी शपथ खाई है जो परमेश्वर नहीं है। जब मैं ने उनका पेट भर दिया, तब उन्होंने व्यभिचार किया और वेश्याओं के घरों में भीड़ की भीड़ जाते थे।
यिर्मयाह 3:13
केवल अपना यह अधर्म मान ले कि तू अपने परमेश्वर यहोवा से फिर गई और सब हरे पेड़ों के तले इधर उधर दूसरों के पास गई, और मेरी बातों को नहीं माना, यहोवा की यह वाणी है।
अय्यूब 33:27
वह मनुष्यों के साम्हने गाने और कहने लगता है, कि मैं ने पाप किया, और सच्चाई को उलट पुलट कर दिया, परन्तु उसका बदला मुझे दिया नहीं गया।