Lamentations 3:23
प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है।
Lamentations 3:23 in Other Translations
King James Version (KJV)
They are new every morning: great is thy faithfulness.
American Standard Version (ASV)
They are new every morning; great is thy faithfulness.
Bible in Basic English (BBE)
They are new every morning; great is your good faith.
Darby English Bible (DBY)
they are new every morning: great is thy faithfulness.
World English Bible (WEB)
They are new every morning; great is your faithfulness.
Young's Literal Translation (YLT)
New every morning, abundant `is' thy faithfulness.
| They are new | חֲדָשִׁים֙ | ḥădāšîm | huh-da-SHEEM |
| every morning: | לַבְּקָרִ֔ים | labbĕqārîm | la-beh-ka-REEM |
| great | רַבָּ֖ה | rabbâ | ra-BA |
| is thy faithfulness. | אֱמוּנָתֶֽךָ׃ | ʾĕmûnātekā | ay-moo-na-TEH-ha |
Cross Reference
भजन संहिता 30:5
क्योंकि उसका क्रोध, तो क्षण भर का होता है, परन्तु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की होती है। कदाचित् रात को रोना पड़े, परन्तु सबेरे आनन्द पहुंचेगा॥
इब्रानियों 10:23
और अपनी आशा के अंगीकार को दृढ़ता से थामें रहें; क्योंकि जिस ने प्रतिज्ञा किया है, वह सच्चा है।
सपन्याह 3:5
यहोवा जो उसके बीच में है, वह धर्मी है, वह कुटिलता न करेगा; वह अपना न्याय प्रति भोर प्रगट करता है और चूकता नहीं; परन्तु कुटिल जन को लज्जा आती ही नहीं।
यशायाह 33:2
हे यहोवा, हम लोगों पर अनुग्रह कर; हम तेरी ही बाट जोहते हैं। भोर को तू उनका भुजबल, संकट के समय हमारा उद्धारकर्त्ता ठहर।
भजन संहिता 36:5
हे यहोवा तेरी करूणा स्वर्ग में है, तेरी सच्चाई आकाश मण्डल तक पहुंची है।
इब्रानियों 6:18
ताकि दो बे-बदल बातों के द्वारा जिन के विषय में परमेश्वर का झूठा ठहरना अन्होना है, हमारा दृढ़ता से ढाढ़स बन्ध जाए, जो शरण लेने को इसलिये दौड़े है, कि उस आशा को जो साम्हने रखी हुई है प्राप्त करें।
तीतुस 1:2
उस अनन्त जीवन की आशा पर, जिस की प्रतिज्ञा परमेश्वर ने जो झूठ बोल नहीं सकता सनातन से की है।
भजन संहिता 146:6
वह आकाश और पृथ्वी और समुद्र और उन में जो कुछ है, सब का कर्ता है; और वह अपना वचन सदा के लिये पूरा करता रहेगा।
भजन संहिता 89:33
परन्तु मैं अपनी करूणा उस पर से न हटाऊंगा, और न सच्चाई त्याग कर झूठा ठहरूंगा।
भजन संहिता 89:1
मैं यहोवा की सारी करूणा के विषय सदा गाता रहूंगा; मैं तेरी सच्चाई पीढ़ी पीढ़ी तक जताता रहूंगा।
निर्गमन 34:6
और यहोवा उसके साम्हने हो कर यों प्रचार करता हुआ चला, कि यहोवा, यहोवा, ईश्वर दयालु और अनुग्रहकारी, कोप करने में धीरजवन्त, और अति करूणामय और सत्य,