Jeremiah 1:1
हिल्किय्याह का पुत्र यिर्मयाह जो बिन्यामीन देश के अनातोत में रहने वाले याजकों में से था, उसी के ये वचन हैं।
Jeremiah 1:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
The words of Jeremiah the son of Hilkiah, of the priests that were in Anathoth in the land of Benjamin:
American Standard Version (ASV)
The words of Jeremiah the son of Hilkiah, of the priests that were in Anathoth in the land of Benjamin:
Bible in Basic English (BBE)
The words of Jeremiah, the son of Hilkiah, of the priests who were in Anathoth in the land of Benjamin:
Darby English Bible (DBY)
The words of Jeremiah the son of Hilkijah, of the priests that were in Anathoth in the land of Benjamin:
World English Bible (WEB)
The words of Jeremiah the son of Hilkiah, of the priests who were in Anathoth in the land of Benjamin:
Young's Literal Translation (YLT)
Words of Jeremiah son of Hilkiah, of the priests who `are' in Anathoth, in the land of Benjamin,
| The words | דִּבְרֵ֥י | dibrê | deev-RAY |
| of Jeremiah | יִרְמְיָ֖הוּ | yirmĕyāhû | yeer-meh-YA-hoo |
| son the | בֶּן | ben | ben |
| of Hilkiah, | חִלְקִיָּ֑הוּ | ḥilqiyyāhû | heel-kee-YA-hoo |
| of | מִן | min | meen |
| priests the | הַכֹּֽהֲנִים֙ | hakkōhănîm | ha-koh-huh-NEEM |
| that | אֲשֶׁ֣ר | ʾăšer | uh-SHER |
| were in Anathoth | בַּעֲנָת֔וֹת | baʿănātôt | ba-uh-na-TOTE |
| land the in | בְּאֶ֖רֶץ | bĕʾereṣ | beh-EH-rets |
| of Benjamin: | בִּנְיָמִֽן׃ | binyāmin | been-ya-MEEN |
Cross Reference
1 इतिहास 6:60
और बिन्यामीन के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत गेबा, अल्लेमेत और अनातोत दिए गए। उनके घरानों के सब नगर तेरह थे।
यहेजकेल 1:3
यहोवा का वचन बूजी के पुत्र यहेजकेल याजक के पास पहुचा; और यहोवा की शक्ति उस पर वहीं प्रगट हुई।
यिर्मयाह 32:7
देख, शल्लम का पुत्र हनमेल जो तेरा चचेरा भाई है, सो तेरे पास यह कहने को आने पर है कि मेरा खेत जो अनातोत में है उसे मोल ले, क्योंकि उसे मोल ले कर छुड़ाने का अधिकार तेरा ही है।
यिर्मयाह 11:21
इसलिये यहोवा ने मुझ से कहा, अनातोत के लोग जो तेरे प्राण के खोजी हैं और यह कहते हैं कि तू यहोवा का नाम ले कर भविष्यद्वाणी न कर, नहीं तो हमारे हाथों से मरेगा।
2 इतिहास 36:21
यह सब इसलिये हुआ कि यहोवा का जो वचन यिर्मयाह के मुंह से निकला था, वह पूरा हो, कि देश अपने विश्राम कालों में सुख भोगता रहे। इसलिये जब तक वह सूना पड़ा रहा तब तक अर्थात सत्तर वर्ष के पूरे होने तक उसको विश्राम मिला।
आमोस 7:10
तब बेतेल के याजक अमस्याह ने इस्राएल के राजा यारोबाम के पास कहला भेजा, कि, आमोस ने इस्राएल के घराने के बीच में तुझ से राजद्रोह की गोष्ठी की है; उसके सारे वचनों को देश नहीं सह सकता।
आमोस 1:1
आमोस तकोई जो भेड़-बकरियों के चराने वालों में से था, उसके ये वचन हैं जो उसने यहूदा के राजा उज्जियाह के, और योआश के पुत्र इस्राएल के राजा यरोबाम के दिनों में, भुईंडोल से दो वर्ष पहिले, इस्राएल के विषय में दर्शन देखकर कहे॥
यशायाह 2:1
आमोस के पुत्र यशायाह का वचन, जो उसने यहूदा और यरूशलेम के विषय में दर्शन में पाया॥
यशायाह 1:1
आमोस के पुत्र यशायाह का दर्शन, जिस को उसने यहूदा और यरूशलेम के विषय में उज्जियाह, योताम, आहाज, और हिजकिय्याह नाम यहूदा के राजाओं के दिनों में पाया।
यहोशू 21:17
और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात गिबोन, गेबा,