Genesis 49:21
नप्ताली एक छूटी हुई हरिणी है; वह सुन्दर बातें बोलता है॥
Genesis 49:21 in Other Translations
King James Version (KJV)
Naphtali is a hind let loose: he giveth goodly words.
American Standard Version (ASV)
Naphtali is a hind let loose: He giveth goodly words.
Bible in Basic English (BBE)
Naphtali is a roe let loose, giving fair young ones.
Darby English Bible (DBY)
Naphtali is a hind let loose; He giveth goodly words.
Webster's Bible (WBT)
Naphtali is a hind let loose: he giveth goodly words.
World English Bible (WEB)
"Naphtali is a doe set free, Who bears beautiful fawns.
Young's Literal Translation (YLT)
Naphtali `is' a hind sent away, Who is giving beauteous young ones.
| Naphtali | נַפְתָּלִ֖י | naptālî | nahf-ta-LEE |
| is a hind | אַיָּלָ֣ה | ʾayyālâ | ah-ya-LA |
| loose: let | שְׁלֻחָ֑ה | šĕluḥâ | sheh-loo-HA |
| he giveth | הַנֹּתֵ֖ן | hannōtēn | ha-noh-TANE |
| goodly | אִמְרֵי | ʾimrê | eem-RAY |
| words. | שָֽׁפֶר׃ | šāper | SHA-fer |
Cross Reference
व्यवस्थाविवरण 33:23
फिर नप्ताली के विषय में उसने कहा, हे नप्ताली, तू जो यहोवा की प्रसन्नता से तृप्त, और उसकी आशीष से भरपूर है, तू पच्छिम और दक्खिन के देश का अधिकारी हो॥
उत्पत्ति 30:8
तब राहेल ने कहा, मैं ने अपनी बहिन के साथ बड़े बल से लिपट कर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई: सो उसने उसका नाम नप्ताली रखा।
उत्पत्ति 46:24
और नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्लेम थे।
यहोशू 19:32
छठवीं चिट्ठी नप्तालियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।
न्यायियों 4:6
उसने अबीनोअम के पुत्र बाराक को केदेश नप्ताली में से बुलाकर कहा, क्या इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने यह आज्ञा नहीं दी, कि तू जा कर ताबोर पहाड़ पर चढ़ और नप्तालियों और जबूलूनियों में के दस हजार पुरूषों को संग ले जा?
न्यायियों 4:10
तब बाराक ने जबूलून और नप्ताली के लोगों को केदेश में बुलवा लिया; और उसके पीछे दस हजार पुरूष चढ़ गए; और दबोरा उसके संग चढ़ गई।
न्यायियों 5:18
जबलून अपने प्राण पर खेलने वाले लोग ठहरे; नप्ताली भी देश के ऊंचे ऊंचे स्थानों पर वैसा ही ठहरा।
भजन संहिता 18:33
वही मेरे पैरों को हरिणियों के पैरों के समान बनाता है, और मुझे मेरे ऊंचे स्थानों पर खड़ा करता है।
मत्ती 4:15
कि जबूलून और नपताली के देश, झील के मार्ग से यरदन के पार अन्यजातियों का गलील।