Index
Full Screen ?
 

2 राजा 11:1

রাজাবলি ২ 11:1 हिंदी बाइबिल 2 राजा 2 राजा 11

2 राजा 11:1
जब अहज्याह की माता अतल्याह ने देखा, कि मेरा पुत्र मर गया, तब उसने पूरे राजवंश को नाश कर डाला।

And
when
Athaliah
וַֽעֲתַלְיָה֙waʿătalyāhva-uh-tahl-YA
the
mother
אֵ֣םʾēmame
Ahaziah
of
אֲחַזְיָ֔הוּʾăḥazyāhûuh-hahz-YA-hoo
saw
ורָאֲתָ֖הwrāʾătâvra-uh-TA
that
כִּ֣יkee
her
son
מֵ֣תmētmate
dead,
was
בְּנָ֑הּbĕnāhbeh-NA
she
arose
וַתָּ֙קָם֙wattāqāmva-TA-KAHM
and
destroyed
וַתְּאַבֵּ֔דwattĕʾabbēdva-teh-ah-BADE

אֵ֖תʾētate
all
כָּלkālkahl
the
seed
זֶ֥רַעzeraʿZEH-ra
royal.
הַמַּמְלָכָֽה׃hammamlākâha-mahm-la-HA

Cross Reference

2 राजा 8:26
जब अहज्याह राजा बना, तब बाईस वर्ष का था, और यरूशलेम में एक ही वर्ष राज्य किया। और उसकी माता का नाम अतल्याह था, जो इस्राएल के राजा ओम्री की पोती थी।

2 इतिहास 22:10
जब अहज्याह की माता अतल्याह ने देख कि मेरा पुत्र मर गया, तब उसने उठ कर यहूदा के घराने के सारे राजवंश को नाश किया।

2 राजा 9:27
यह देखकर यहूदा का राजा अहज्याह बारी के भवन के मार्ग से भाग चला। और येहू ने उसका पीछा कर के कहा, उसे भी रथ ही पर मारो; तो वह भी यिबलाम के पास की गूर की चढ़ाई पर मारा गया, और मगिद्दो तक भाग कर मर गया।

2 राजा 25:25
परन्तु सातवें महीने में नतन्याह का पुत्र इश्माएल, जो एलीशामा का पोता और राजवंश का था, उसने दस जन संग ले गदल्याह के पास जा कर उसे ऐसा मारा कि वह मर गया, और जो यहूदी और कसदी उसके संग मिस्पा में रहते थे, उन को भी मार डाला।

2 इतिहास 24:7
उस दुष्ट स्त्री अतल्याह के बेटों ने तो परमेश्वर के भवन को तोड़ दिया और यहोवा के भवन की सब पवित्र की हुई वस्तुएं बाल देवताओं को दे दी थीं।

यिर्मयाह 41:1
और सातवें महीने में ऐसा हुआ कि इश्माएल जो नतन्याह का पुत्र और एलीशामा का पोता और राजवंश का और राजा के प्रधान पुरुषों में से था, सो दस जन संग ले कर मिस्पा में अहीकाम के पुत्र गदल्याह के पास आया। वहां मिस्पा में उन्होंने एक संग भोजन किया।

मत्ती 2:13
उन के चले जाने के बाद देखो, प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ को दिखाई देकर कहा, उठ; उस बालक को और उस की माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूं, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूंढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले।

मत्ती 2:16
जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने मेरे साथ ठट्ठा किया है, तब वह क्रोध से भर गया; और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों से ठीक ठीक पूछे हुए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस पास के सब लड़कों को जो दो वर्ष के, वा उस से छोटे थे, मरवा डाला।

मत्ती 21:38
परन्तु किसानों ने पुत्र को देखकर आपस में कहा, यह तो वारिस है, आओ, उसे मार डालें: और उस की मीरास ले लें।

Chords Index for Keyboard Guitar