2 इतिहास 15:3 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल 2 इतिहास 2 इतिहास 15 2 इतिहास 15:3

2 Chronicles 15:3
बहुत दिन इस्राएल बिना सत्य परमेश्वर के और बिना सिखाने वाले याजक के और बिना व्यवस्था के रहा।

2 Chronicles 15:22 Chronicles 152 Chronicles 15:4

2 Chronicles 15:3 in Other Translations

King James Version (KJV)
Now for a long season Israel hath been without the true God, and without a teaching priest, and without law.

American Standard Version (ASV)
Now for a long season Israel was without the true God, and without a teaching priest, and without law:

Bible in Basic English (BBE)
Now for a long time Israel has been without the true God, and without a teaching priest and without the law;

Darby English Bible (DBY)
Now for a long while Israel [was] without the true God, and without a teaching priest, and without law;

Webster's Bible (WBT)
Now for a long season Israel hath been without the true God, and without a teaching priest, and without law.

World English Bible (WEB)
Now for a long season Israel was without the true God, and without a teaching priest, and without law:

Young's Literal Translation (YLT)
and many days `are' to Israel without a true God, and without a teaching priest, and without law,

Now
for
a
long
וְיָמִ֥יםwĕyāmîmveh-ya-MEEM
season
רַבִּ֖יםrabbîmra-BEEM
Israel
לְיִשְׂרָאֵ֑לlĕyiśrāʾēlleh-yees-ra-ALE
hath
been
without
לְלֹ֣א׀lĕlōʾleh-LOH
true
the
אֱלֹהֵ֣יʾĕlōhêay-loh-HAY
God,
אֱמֶ֗תʾĕmetay-MET
and
without
וּלְלֹ֛אûlĕlōʾoo-leh-LOH
teaching
a
כֹּהֵ֥ןkōhēnkoh-HANE
priest,
מוֹרֶ֖הmôremoh-REH
and
without
וּלְלֹ֥אûlĕlōʾoo-leh-LOH
law.
תוֹרָֽה׃tôrâtoh-RA

Cross Reference

लैव्यवस्था 10:11
और इस्त्राएलियों को उन सब विधियों को सिखा सको जिसे यहोवा ने मूसा के द्वारा उन को सुनवा दी हैं॥

होशे 3:4
क्योंकि इस्राएली बहुत दिन तक बिना राजा, बिना हाकिम, बिना यज्ञ, बिना लाठ, और बिना एपोद वा गृहदेवताओं के बैठे रहेंगे।

1 राजा 12:28
तो राजा ने सम्मति ले कर सोने के दो बछड़े बनाए और लोगों से कहा, यरूशलेम को जाना तुम्हारी शक्ति से बाहर है इसलिये हे इस्राएल अपने देवताओं को देखो, जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाए हैं।

1 यूहन्ना 5:20
और यह भी जानते हैं, कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उस ने हमें समझ दी है, कि हम उस सच्चे को पहचानें, और हम उस में जो सत्य है, अर्थात उसके पुत्र यीशु मसीह में रहते हैं: सच्चा परमेश्वर और अनन्त जीवन यही है।

1 तीमुथियुस 3:2
सो चाहिए, कि अध्यक्ष निर्दोष, और एक ही पत्नी का पति, संयमी, सुशील, सभ्य, पहुनाई करने वाला, और सिखाने में निपुण हो।

1 थिस्सलुनीकियों 1:9
क्योंकि वे आप ही हमारे विषय में बताते हैं कि तुम्हारे पास हमारा आना कैसा हुआ; और तुम कैसे मूरतों से परमेश्वर की ओर फिरे ताकि जीवते और सच्चे परमेश्वर की सेवा करो।

1 कुरिन्थियों 9:21
व्यवस्थाहीनों के लिये मैं (जो परमेश्वर की व्यवस्था से हीन नहीं, परन्तु मसीह की व्यवस्था के आधीन हूं) व्यवस्थाहीन सा बना, कि व्यवस्थाहीनों को खींच लाऊं।

रोमियो 7:8
परन्तु पाप ने अवसर पाकर आज्ञा के द्वारा मुझ में सब प्रकार का लालच उत्पन्न किया, क्योंकि बिना व्यवस्था पाप मुर्दा है।

रोमियो 2:12
इसलिये कि जिन्हों ने बिना व्यवस्था पाए पाप किया, वे बिना व्यवस्था के नाश भी होंगे, और जिन्हों ने व्यवस्था पाकर पाप किया, उन का दण्ड व्यवस्था के अनुसार होगा।

यूहन्ना 17:3
और अनन्त जीवन यह है, कि वे तुझ अद्वैत सच्चे परमेश्वर को और यीशु मसीह को, जिसे तू ने भेजा है, जाने।

मत्ती 2:4
और उस ने लोगों के सब महायाजकों और शास्त्रियों को इकट्ठे करके उन से पूछा, कि मसीह का जन्म कहाँ होना चाहिए?

मलाकी 2:7
क्योंकि याजक को चाहिये कि वह अपने ओंठों से ज्ञान की रक्षा करे, और लोग उसके मुंह से व्यवस्था पूछें, क्योंकि वह सेनाओं के यहोवा का दूत है।

मीका 3:11
उसके प्रधान घूस ले ले कर विचार करते, और याजक दाम ले ले कर व्यवस्था देते हैं, और भविष्यद्वक्ता रूपये के लिये भावी कहते हैं; तौभी वे यह कहकर यहोवा पर भरोसा रखते हैं, यहोवा हमारे बीच में है, इसलिये कोई विपत्ति हम पर न आएगी।

यहेजकेल 44:21
और भीतरी आंगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए।

यिर्मयाह 10:10
परन्तु यहोवा वास्तव में परमेश्वर है; जीवित परमेश्वर और सदा का राजा वही है। उसके प्रकोप से पृथ्वी कांपती है, और जाति जाति के लोग उसके क्रोध को सह नहीं सकते।

नहेमायाह 8:9
तब नहेमायाह जो अधिपति था, और एज्रा जो याजक और शास्त्री था, और जो लेवीय लोगों को समझा रहे थे, उन्होंने सब लोगों से कहा, आज का दिन तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के लिये पवित्र है; इसलिये विलाप न करो और न रोओ। क्योंकि सब लोग व्यवस्था के वचन सुनकर रोते रहे।

2 इतिहास 17:8
और उनके साथ शमायाह, नतन्याह, जबद्याह, असाहेल, शमीरामोत, यहोनातान, अदोनिय्याह, तोबिय्याह और तोबदोनिय्याह, नाम लेवीय और उनके संग एलीशामा और यहोराम नामक याजक थे।

व्यवस्थाविवरण 33:10
वे याकूब को तेरे नियम, और इस्राएल को तेरी व्यवस्था सिखाएंगे; और तेरे आगे धूप और तेरी वेदी पर सर्वांग पशु को होमबलि करेंगे॥