1 तीमुथियुस 5:15 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल 1 तीमुथियुस 1 तीमुथियुस 5 1 तीमुथियुस 5:15

1 Timothy 5:15
क्योंकि कई एक तो बहक कर शैतान के पीछे हो चुकी हैं।

1 Timothy 5:141 Timothy 51 Timothy 5:16

1 Timothy 5:15 in Other Translations

King James Version (KJV)
For some are already turned aside after Satan.

American Standard Version (ASV)
for already some are turned aside after Satan.

Bible in Basic English (BBE)
For even now some are turned away to Satan.

Darby English Bible (DBY)
For already some have turned aside after Satan.

World English Bible (WEB)
For already some have turned aside after Satan.

Young's Literal Translation (YLT)
for already certain did turn aside after the Adversary.

For
ἤδηēdēA-thay
some
γάρgargahr
are
already
turned
τινεςtinestee-nase
aside
ἐξετράπησανexetrapēsanayks-ay-TRA-pay-sahn
after
ὀπίσωopisōoh-PEE-soh

τοῦtoutoo
Satan.
Σατανᾶsatanasa-ta-NA

Cross Reference

2 पतरस 2:2
और बहुतेरे उन की नाईं लुचपन करेंगे, जिन के कारण सत्य के मार्ग की निन्दा की जाएगी।

यहूदा 1:4
क्योंकि कितने ऐसे मनुष्य चुपके से हम में आ मिले हैं, जिन के इस दण्ड का वर्णन पुराने समय में पहिले ही से लिखा गया था: ये भक्तिहीन हैं, और हमारे परमेश्वर के अनुग्रह को लुचपन में बदल डालते हैं, और हमारे अद्वैत स्वामी और प्रभु यीशु मसीह का इन्कार करते हैं॥

प्रकाशित वाक्य 12:9
और वह बड़ा अजगर अर्थात वही पुराना सांप, जो इब्लीस और शैतान कहलाता है, और सारे संसार का भरमाने वाला है, पृथ्वी पर गिरा दिया गया; और उसके दूत उसके साथ गिरा दिए गए।

2 पतरस 3:16
वैसे ही उस ने अपनी सब पत्रियों में भी इन बातों की चर्चा की है जिन में कितनी बातें ऐसी है, जिनका समझना कठिन है, और अनपढ़ और चंचल लोग उन के अर्थों को भी पवित्र शास्त्र की और बातों की नाईं खींच तान कर अपने ही नाश का कारण बनाते हैं।

2 पतरस 2:20
और जब वे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह की पहचान के द्वारा संसार की नाना प्रकार की अशुद्धता से बच निकले, और फिर उन में फंस कर हार गए, तो उन की पिछली दशा पहिली से भी बुरी हो गई है।

2 तीमुथियुस 4:10
क्योंकि देमास ने इस संसार को प्रिय जान कर मुझे छोड़ दिया है, और थिस्सलुनीके को चला गया है, और क्रेसकेंस गलतिया को और तीतुस दलमतिया को चला गया है।

2 तीमुथियुस 2:18
जो यह कह कर कि पुनरुत्थान हो चुका है सत्य से भटक गए हैं, और कितनों के विश्वास को उलट पुलट कर देते हैं।

2 तीमुथियुस 1:15
तू जानता है, कि आसिया वाले सब मुझ से फिर गए हैं, जिन में फूगिलुस और हिरमुगिनेस हैं।

1 तीमुथियुस 1:20
उन्हीं में से हुमिनयुस और सिकन्दर हैं जिन्हें मैं ने शैतान को सौंप दिया, कि वे निन्दा करना न सीखें॥

फिलिप्पियों 3:18
क्योंकि बहुतेरे ऐसी चाल चलते हैं, जिन की चर्चा मैं ने तुम से बार बार किया है और अब भी रो रोकर कहता हूं, कि वे अपनी चालचलन से मसीह के क्रूस के बैरी हैं।

मत्ती 4:10
तब यीशु ने उस से कहा; हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर, और केवल उसी की उपासना कर।

1 यूहन्ना 2:19
वे निकले तो हम ही में से, पर हम में के थे नहीं; क्योंकि यदि हम में के होते, तो हमारे साथ रहते, पर निकल इसलिये गए कि यह प्रगट हो कि वे सब हम में के नहीं हैं।