Index
Full Screen ?
 

1 राजा 22:53

1 Kings 22:53 हिंदी बाइबिल 1 राजा 1 राजा 22

1 राजा 22:53
जैसे उसका पिता बाल की उपासना और उसे दण्डवत करने से इस्राएल के परमेश्वर यहोवा को क्रोधित करता रहा वैसे ही अहज्याह भी करता रहा।

For
he
served
וַֽיַּעֲבֹד֙wayyaʿăbōdva-ya-uh-VODE

אֶתʾetet
Baal,
הַבַּ֔עַלhabbaʿalha-BA-al
and
worshipped
וַיִּֽשְׁתַּחֲוֶ֖הwayyišĕttaḥăweva-yee-sheh-ta-huh-VEH
anger
to
provoked
and
him,
ל֑וֹloh

וַיַּכְעֵ֗סwayyakʿēsva-yahk-ASE
Lord
the
אֶתʾetet
God
יְהוָה֙yĕhwāhyeh-VA
of
Israel,
אֱלֹהֵ֣יʾĕlōhêay-loh-HAY
all
to
according
יִשְׂרָאֵ֔לyiśrāʾēlyees-ra-ALE
that
כְּכֹ֥לkĕkōlkeh-HOLE
his
father
אֲשֶׁרʾăšeruh-SHER
had
done.
עָשָׂ֖הʿāśâah-SA
אָבִֽיו׃ʾābîwah-VEEV

Cross Reference

1 राजा 16:30
और ओम्री के पुत्र अहाब ने उन सब से अधिक जो उस से पहिले थे, वह कर्म किए जो यहोवा की दृष्टि में बुरे थे।

यहेजकेल 18:14
फिर यदि ऐसे मनुष्य के पुत्र हों और वह अपने पिता के ये सब पाप देखकर भय के मारे उनके समान न करता हो।

यहेजकेल 8:3
उसने हाथ सा कुछ बढ़ा कर मेरे सिर के बाल पकड़े; तब आत्मा ने मुझे पृथ्वी और आकाश के बीच में उठा कर परमेश्वर के दिखाए हुए दर्शनों में यरूशलेम के मन्दिर के भीतर, आंगन के उस फाटक के पास पहुचा दिया जिसका मुंह उत्तर की ओर है; और जिस में उस जलन उपजाने वाली प्रतिमा का स्थान था जिसके कारण द्वेष उपजता है।

यशायाह 65:3
ऐसे लोग, जो मेरे साम्हने ही बारियों में बलि चढ़ा चढ़ाकर और ईंटों पर धूप जला जलाकर, मुझे लगातार क्रोध दिलाते हैं।

भजन संहिता 106:29
यों उन्होंने अपने कामों से उसको क्रोध दिलाया और मरी उन में फूट पड़ी।

2 राजा 3:2
उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है तौभी उसने अपने माता-पिता के बराबर नहीं किया वरन अपने पिता की बनवाई हुई बाल की लाठ को दूर किया।

2 राजा 1:2
और अहज्याह एक झिलमिलीदार खिड़की में से, जो शोमरोन में उसकी अटारी में थी, गिर पड़ा, और बीमार हो गया। तब उसने दूतों को यह कह कर भेजा, कि तुम जा कर एक्रोन के बालजबूब नाम देवता से यह पूछ आओ, कि क्या मैं इस बीमारी से बचूंगा कि नहीं?

1 राजा 21:29
कि क्या तू ने देखा है कि अहाब मेरे साम्हने नम्र बन गया है? इस कारण कि वह मेरे साम्हने नम्र बन गया है मैं वह विपत्ति उसके जीते जी उस पर न डालूंगा पर न्तू उसके पुत्र के दिनों में मैं उसके घराने पर वह पिपत्ति भेजूंगा।

1 राजा 16:7
यहोवा का जो वचन हनानी के पुत्र येहू के द्वारा बाशा और उसके घराने के विरुद्ध आया, वह न केवल उन सब बुराइयों के कारण आया जो उसने यारोबाम के घराने के समान हो कर यहोवा की दृष्टि में किया था और अपने कामों से उसको क्रोधित किया, वरन इस कारण भी आया, कि उसने उसको मार डाला था।

न्यायियों 2:1
और यहोवा का दूत गिलगाल से बोकीम को जा कर कहने लगा, कि मैं ने तुम को मिस्र से ले आकर इस देश में पहुंचाया है, जिसके विषय में मैं ने तुम्हारे पुरखाओं से शपथ खाई थी। और मैं ने कहा था, कि जो वाचा मैं ने तुम से बान्धी है, उसे मैं कभी न तोडूंगा;

Chords Index for Keyboard Guitar