1 John 1:4
और ये बातें हम इसलिये लिखते हैं, कि हमारा आनन्द पूरा हो जाए॥
1 John 1:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
And these things write we unto you, that your joy may be full.
American Standard Version (ASV)
and these things we write, that our joy may be made full.
Bible in Basic English (BBE)
And we are writing these things to you so that our joy may be made complete.
Darby English Bible (DBY)
And these things write we to you that your joy may be full.
World English Bible (WEB)
And we write these things to you, that our joy may be fulfilled.
Young's Literal Translation (YLT)
and these things we write to you, that your joy may be full.
| And | καὶ | kai | kay |
| these things | ταῦτα | tauta | TAF-ta |
| write we | γράφομεν | graphomen | GRA-foh-mane |
| unto you, | ὑμῖν, | hymin | yoo-MEEN |
| that | ἵνα | hina | EE-na |
| your | ἡ | hē | ay |
| χαρὰ | chara | ha-RA | |
| joy may | ὑμῶν | hymōn | yoo-MONE |
| be | ᾖ | ē | ay |
| full. | πεπληρωμένη | peplērōmenē | pay-play-roh-MAY-nay |
Cross Reference
यूहन्ना 15:11
मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना रहे, और तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।
यूहन्ना 16:24
अब तक तुम ने मेरे नाम से कुछ नहीं मांगा; मांगो तो पाओगे ताकि तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए॥
1 यूहन्ना 2:1
हे मेरे बालकों, मैं ये बातें तुम्हें इसलिये लिखता हूं, कि तुम पाप न करो; और यदि कोई पाप करे, तो पिता के पास हमारा एक सहायक है, अर्थात धार्मिक यीशु मसीह।
यूहन्ना 3:29
जिस की दुलहिन है, वही दूल्हा है: परन्तु दूल्हे का मित्र जो खड़ा हुआ उस की सुनता है, दूल्हे के शब्द से बहुत हर्षित होता है; अब मेरा यह हर्ष पूरा हुआ है।
2 यूहन्ना 1:12
मुझे बहुत सी बातें तुम्हें लिखनी हैं, पर कागज और सियाही से लिखना नहीं चाहता; पर आशा है, कि मैं तुम्हारे पास आऊंगा, और सम्मुख होकर बातचीत करूंगा: जिस से तुम्हारा आनन्द पूरा हो।
फिलिप्पियों 1:25
और इसलिये कि मुझे इस का भरोसा है सो मैं जानता हूं कि मैं जीवित रहूंगा, वरन तुम सब के साथ रहूंगा जिस से तुम विश्वास में दृढ़ होते जाओ और उस में आनन्दित रहो।
इफिसियों 3:19
और मसीह के उस प्रेम को जान सको जो ज्ञान से परे है, कि तुम परमेश्वर की सारी भरपूरी तक परिपूर्ण हो जाओ॥
2 कुरिन्थियों 1:24
यह नहीं, कि हम विश्वास के विषय में तुम पर प्रभुता जताना चाहते हैं; परन्तु तुम्हारे आनन्द में सहायक हैं क्योंकि तुम विश्वास ही से स्थिर रहते हो।
हबक्कूक 3:17
क्योंकि चाहे अंजीर के वृक्षों में फूल न लगें, और न दाखलताओं में फल लगें, जलपाई के वृक्ष से केवल धोखा पाया जाए और खेतों में अन्न न उपजे, भेड़शालाओं में भेड़-बकरियां न रहें, और न थानों में गाय बैल हों,
यशायाह 61:10
मैं यहोवा के कारण अति आनन्दित होऊंगा, मेरा प्राण परमेश्वर के कारण मगन रहेगा; क्योंकि उसने मुझे उद्धार के वस्त्र पहिनाए, और धर्म की चद्दर ऐसे ओढ़ा दी है जैसे दूल्हा फूलों की माला से अपने आप को सजाता और दुल्हिन अपने गहनों से अपना सिंगार करती है।