1 कुरिन्थियों 1:29 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल 1 कुरिन्थियों 1 कुरिन्थियों 1 1 कुरिन्थियों 1:29

1 Corinthians 1:29
ताकि कोई प्राणी परमेश्वर के साम्हने घमण्ड न करने पाए।

1 Corinthians 1:281 Corinthians 11 Corinthians 1:30

1 Corinthians 1:29 in Other Translations

King James Version (KJV)
That no flesh should glory in his presence.

American Standard Version (ASV)
that no flesh should glory before God.

Bible in Basic English (BBE)
So that no flesh might have glory before God.

Darby English Bible (DBY)
so that no flesh should boast before God.

World English Bible (WEB)
that no flesh should boast before God.

Young's Literal Translation (YLT)
that no flesh may glory before Him;

That
ὅπωςhopōsOH-pose
no
μὴmay

καυχήσηταιkauchēsētaikaf-HAY-say-tay
flesh
πᾶσαpasaPA-sa
should
glory
σὰρξsarxSAHR-ks
in
his
ἐνώπιονenōpionane-OH-pee-one
presence.
αὐτοῦautouaf-TOO

Cross Reference

इफिसियों 2:9
और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।

1 कुरिन्थियों 4:7
क्योंकि तुझ में और दूसरे में कौन भेद करता है? और तेरे पास क्या है जो तू ने (दूसरे से) नहीं पाया: और जब कि तु ने (दूसरे से) पाया है, तो ऐसा घमण्ड क्यों करता है, कि मानों नही पाया?

रोमियो 15:17
सो उन बातों के विषय में जो परमेश्वर से सम्बन्ध रखती हैं, मैं मसीह यीशु में बड़ाई कर सकता हूं।

रोमियो 3:27
तो घमण्ड करना कहां रहा उस की तो जगह ही नहीं: कौन सी व्यवस्था के कारण से? क्या कर्मों की व्यवस्था से? नहीं, वरन विश्वास की व्यवस्था के कारण।

रोमियो 3:19
हम जानते हैं, कि व्यवस्था जो कुछ कहती है उन्हीं से कहती है, जो व्यवस्था के आधीन हैं: इसलिये कि हर एक मुंह बन्द किया जाए, और सारा संसार परमेश्वर के दण्ड के योग्य ठहरे।

यिर्मयाह 9:23
यहोवा यों कहता है, बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमण्ड न करे, न वीर अपनी वीरता पर, न धनी अपने धन पर घमण्ड करे;

1 कुरिन्थियों 5:6
तुम्हारा घमण्ड करना अच्छा नहीं; क्या तुम नहीं जानते, कि थोड़ा सा खमीर पूरे गूंधे हुए आटे को खमीर कर देता है।

1 कुरिन्थियों 1:31
ताकि जैसा लिखा है, वैसा ही हो, कि जो घमण्ड करे वह प्रभु में घमण्ड करे॥

रोमियो 4:2
क्योंकि यदि इब्राहीम कर्मों से धर्मी ठहराया जाता, तो उसे घमण्ड करने की जगह होती, परन्तु परमेश्वर के निकट नहीं।

यशायाह 10:15
क्या कुल्हाड़ा उसके विरुद्ध जो उस से काटता हो डींग मारे, वा आरी उसके विरुद्ध जो उसे खींचता हो बड़ाई करे? क्या सोंटा अपने चलाने वाले को चलाए वा छड़ी उसे उठाए जो काठ नहीं है!

भजन संहिता 49:6
जो अपनी सम्पत्ति पर भरोसा रखते, और अपने धन की बहुतायत पर फूलते हैं,