Hebrews 10:3
परन्तु उन के द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है।
Hebrews 10:3 in Other Translations
King James Version (KJV)
But in those sacrifices there is a remembrance again made of sins every year.
American Standard Version (ASV)
But in those `sacrifices' there is a remembrance made of sins year by year.
Bible in Basic English (BBE)
But year by year there is a memory of sins in those offerings.
Darby English Bible (DBY)
But in these [there is] a calling to mind of sins yearly.
World English Bible (WEB)
But in those sacrifices there is yearly reminder of sins.
Young's Literal Translation (YLT)
but in those `sacrifices' is a remembrance of sins every year,
| But | ἀλλ' | all | al |
| in | ἐν | en | ane |
| those | αὐταῖς | autais | af-TASE |
| again remembrance a is there sacrifices | ἀνάμνησις | anamnēsis | ah-NAHM-nay-sees |
| made of sins | ἁμαρτιῶν | hamartiōn | a-mahr-tee-ONE |
| every | κατ' | kat | kaht |
| year. | ἐνιαυτόν· | eniauton | ane-ee-af-TONE |
Cross Reference
Hebrews 9:7
पर दूसरे में केवल महायाजक वर्ष भर में एक ही बार जाता है; और बिना लोहू लिये नहीं जाता; जिसे वह अपने लिये और लोगों की भूल चूक के लिये चढ़ावा चढ़ाता है।
Leviticus 16:6
और हारून उस पापबलि के बछड़े को जो उसी के लिये होगा चढ़ाकर अपने और अपने घराने के लिये प्रायश्चित्त करे।
Exodus 30:10
और हारून वर्ष में एक बार इसके सींगों पर प्रायश्चित्त करे; और तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में वर्ष में एक बार प्रायश्चित्त लिया जाए; यह यहोवा के लिये परमपवित्र है॥
Matthew 26:28
क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लोहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।
1 Kings 17:18
तब वह एलिय्याह से कहने लगी, हे परमेश्वर के जन! मेरा तुझ से क्या काम? क्या तू इसलिये मेरे यहां आया है कि मेरे बेटे की मृत्यु का कारण हो और मेरे पाप का स्मरण दिलाए?
Numbers 29:7
फिर उसी सातवें महीने के दसवें दिन को तुम्हारी पवित्र सभा हो; तुम अपने अपने प्राण को दु:ख देना, और किसी प्रकार का कामकाज न करना;
Leviticus 23:27
उसी सातवें महीने का दसवां दिन प्रायश्चित्त का दिन माना जाए; वह तुम्हारी पवित्र सभा का दिन होगा, और उस में तुम अपने अपने जीव को दु:ख देना और यहोवा का हव्य चढ़ाना।
Leviticus 16:34
और यह तुम्हारे लिये सदा की विधि होगी, कि इस्त्राएलियों के लिये प्रतिवर्ष एक बार तुम्हारे सारे पापों के लिये प्रायश्चित्त किया जाए। यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार जो उसने मूसा को दी थी हारून ने किया॥
Leviticus 16:29
और तुम लोगों के लिये यह सदा की विधि होगी कि सातवें महीने के दसवें दिन को तुम अपने अपने जीव को दु:ख देना, और उस दिन कोई, चाहे वह तुम्हारे निज देश को हो चाहे तुम्हारे बीच रहने वाला कोई पर देशी हो, कोई भी किसी प्रकार का काम काज न करे;
Leviticus 16:21
और हारून अपने दोनों हाथों को जीवित बकरे पर रखकर इस्त्राएलियों के सब अधर्म के कामों, और उनके सब अपराधों, निदान उनके सारे पापों को अंगीकार करे, और उन को बकरे के सिर पर धरकर उसको किसी मनुष्य के हाथ जो इस काम के लिये तैयार हो जंगल में भेज के छुड़वा दे।