Ezekiel 23:31
तू अपनी बहिन की लीक पर चली है; इस कारण मैं तेरे हाथ में उसका सा कटोरा दूंगा।
Ezekiel 23:31 in Other Translations
King James Version (KJV)
Thou hast walked in the way of thy sister; therefore will I give her cup into thine hand.
American Standard Version (ASV)
Thou hast walked in the way of thy sister; therefore will I give her cup into thy hand.
Bible in Basic English (BBE)
You have gone in the way of your sister; and I will give her cup into your hand.
Darby English Bible (DBY)
Thou hast walked in the way of thy sister; and I have given her cup into thy hand.
World English Bible (WEB)
You have walked in the way of your sister; therefore will I give her cup into your hand.
Young's Literal Translation (YLT)
In the way of thy sister thou hast walked, And I have given her cup into thy hand.
| Thou hast walked | בְּדֶ֥רֶךְ | bĕderek | beh-DEH-rek |
| way the in | אֲחוֹתֵ֖ךְ | ʾăḥôtēk | uh-hoh-TAKE |
| of thy sister; | הָלָ֑כְתְּ | hālākĕt | ha-LA-het |
| give I will therefore | וְנָתַתִּ֥י | wĕnātattî | veh-na-ta-TEE |
| her cup | כוֹסָ֖הּ | kôsāh | hoh-SA |
| into thine hand. | בְּיָדֵֽךְ׃ | bĕyādēk | beh-ya-DAKE |
Cross Reference
2 Kings 21:13
और जो मापने की डोरी मैं ने शोमरोन पर डाली है और जो साहुल मैं ने अहाब के घराने पर लटकाया है वही यरूशलेम पर डालूंगा। और मैं यरूशलेम को ऐसा पोछूंगा जैसे कोई थाली को पोंछता है और उसे पोंछ कर उलट देता है।
Jeremiah 7:14
इसलिये यह भवन जो मेरा कहलाता है, जिस पर तुम भरोसा रखते हो, और यह स्थान जो मैं ने तुम को और तुम्हारे पूर्वजों को दिया था, इसकी दशा मैं शीलो की सी कर दूंगा।
Jeremiah 3:8
फिर मैं ने देखा, जब मैं ने भटकने वाली इस्राएल को उसके व्यभिचार करने के कारण त्यागकर उसे त्यागपत्र दे दिया; तौभी उसकी विश्वासघाती बहिन यहूदा न डरी, वरन जा कर वह भी व्यभिचारिणी बन गई।
Jeremiah 25:15
इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने मुझ से यों कहा, मेरे हाथ से इस जलजलाहट के दाखमधु का कटोरा ले कर उन सब जातियों को पिला दे जिनके पास मैं तुझे भेजता हूँ।
Ezekiel 16:47
तू उनकी सी चाल नहीं चली, और न उनके से घृणित कामों ही से सन्तुष्ट हुई; यह तो बहुत छोटी बात ठहरती, परन्तु तेरा सारा चालचलन उन से भी अधिक बिगड़ गया।
Ezekiel 23:13
तब मैं ने देखा कि वह भी अशुद्ध हो गई; उन दोनों बहिनों की एक ही चाल थी।
Daniel 9:12
सो उसने हमारे और न्यायियों के विषय जो वचन कहे थे, उन्हें हम पर यह बड़ी विपत्ति डालकर पूरा किया है; यहां तक कि जैसी विपत्ति यरूशलेम पर पड़ी है, वैसी सारी धरती पर और कहीं नहीं पड़ी।