Psalm 119:94
मैं तेरा ही हूं, तू मेरा उद्धार कर; क्योंकि मैं तेरे उपदेशों की सुधि रखता हूं।
Psalm 119:94 in Other Translations
King James Version (KJV)
I am thine, save me: for I have sought thy precepts.
American Standard Version (ASV)
I am thine, save me; For I have sought thy precepts.
Bible in Basic English (BBE)
I am yours, O be my saviour; for my desire has been for your rules.
Darby English Bible (DBY)
I am thine, save me; for I have sought thy precepts.
World English Bible (WEB)
I am yours. Save me, for I have sought your precepts.
Young's Literal Translation (YLT)
I `am' Thine, save Thou me, For Thy precepts I have sought.
| I | לְֽךָ | lĕkā | LEH-ha |
| am thine, save | אֲ֭נִי | ʾănî | UH-nee |
| for me; | הוֹשִׁיעֵ֑נִי | hôšîʿēnî | hoh-shee-A-nee |
| I have sought | כִּ֖י | kî | kee |
| thy precepts. | פִקּוּדֶ֣יךָ | piqqûdêkā | fee-koo-DAY-ha |
| דָרָֽשְׁתִּי׃ | dārāšĕttî | da-RA-sheh-tee |
Cross Reference
Joshua 10:4
कि मेरे पास आकर मेरी सहायता करो, और चलो हम गिबोन को मारें; क्योंकि उसने यहोशू और इस्राएलियों से मेल कर लिया है।
Zephaniah 3:17
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा॥
Isaiah 64:8
तौभी, हे यहोवा, तू हमार पिता है; देख, हम तो मिट्टी है, और तू हमारा कुम्हार है; हम सब के सब तेरे हाथ के काम हैं।
Isaiah 44:5
कोई कहेगा, मैं यहोवा का हूं, कोई अपना नाम याकूब रखेगा, कोई अपने हाथ पर लिखेगा, मैं यहोवा का हूं, और अपना कुलनाम इस्राएली बताएगा॥
Isaiah 44:2
तेरा कर्त्ता यहोवा, जो तुझे गर्भ ही से बनाता आया और तेरी सहायता करेगा, यों कहता है, हे मेरे दास याकूब, हे मेरे चुने हुए यशूरून, मत डर!
Isaiah 41:8
हे मेरे दास इस्राएल, हे मेरे चुने हुए याकूब, हे मेरे प्रेमी इब्राहीम के वंश;
Psalm 119:173
तेरा हाथ मेरी सहायता करने को तैयार रहता है, क्योंकि मैं ने तेरे उपदेशों को अपनाया है।
Psalm 119:40
देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूं; अपने धर्म के कारण मुझ को जिला।
Psalm 119:27
अपने उपदेशों का मार्ग मुझे बता, तब मैं तेरे आश्यर्चकर्मों पर ध्यान करूंगा।
Psalm 86:2
मेरे प्राण की रक्षा कर, क्योंकि मैं भक्त हूं; तू मेरा परमेश्वर है, इसलिये अपने दास का, जिसका भरोसा तुझ पर है, उद्धार कर।
Acts 27:23
क्योंकि परमेश्वर जिस का मैं हूं, और जिस की सेवा करता हूं, उसके स्वर्गदूत ने आज रात मेरे पास आकर कहा।