1 Corinthians 10:3 in Hindi

Hindi Hindi Bible 1 Corinthians 1 Corinthians 10 1 Corinthians 10:3

1 Corinthians 10:3
और सब ने एक ही आत्मिक भोजन किया।

1 Corinthians 10:21 Corinthians 101 Corinthians 10:4

1 Corinthians 10:3 in Other Translations

King James Version (KJV)
And did all eat the same spiritual meat;

American Standard Version (ASV)
and did all eat the same spiritual food;

Bible in Basic English (BBE)
And they all took the same holy food;

Darby English Bible (DBY)
and all ate the same spiritual food,

World English Bible (WEB)
and all ate the same spiritual food;

Young's Literal Translation (YLT)
and all the same spiritual food did eat,

And
καὶkaikay
did
all
πάντεςpantesPAHN-tase
eat
τὸtotoh
the
αὐτὸautoaf-TOH
same
βρῶμαbrōmaVROH-ma
spiritual
πνευματικὸνpneumatikonpnave-ma-tee-KONE
meat;
ἔφαγονephagonA-fa-gone

Cross Reference

Deuteronomy 8:3
उसने तुझ को नम्र बनाया, और भूखा भी होने दिया, फिर वह मन्ना, जिसे न तू और न तेरे पुरखा ही जानते थे, वही तुझ को खिलाया; इसलिये कि वह तुझ को सिखाए कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं जीवित रहता, परन्तु जो जो वचन यहोवा के मुंह से निकलते हैं उन ही से वह जीवित रहता है।

Exodus 16:35
इस्राएली जब तक बसे हुए देश में न पहुंचे तब तक, अर्थात चालीस वर्ष तक मन्ना को खाते रहे; वे जब तक कनान देश के सिवाने पर नहीं पहुंचे तब तक मन्ना को खाते रहे।

Nehemiah 9:15
और उनकी भूख मिटाने को आकाश से उन्हें भोजन दिया और उनकी प्यास बुझाने को चट्टान में से उनके लिये पानी निकाला, और उन्हें आज्ञा दी कि जिस देश को तुम्हें देने की मैं ने शपथ खाई है उसके अधिकारी होने को तुम उस में जाओ।

Nehemiah 9:20
वरन तू ने उन्हें समझाने के लिये अपने आत्मा को जो भला है दिया, और अपना मन्ना उन्हें खिलाना न छोड़ा, और उनकी प्यास बुझाने को पानी देता रहा।

Exodus 16:4
तब यहोवा ने मूसा से कहा, देखो, मैं तुम लोगों के लिये आकाश से भोजन वस्तु बरसाऊंगा; और ये लोग प्रतिदिन बाहर जा कर प्रतिदिन का भोजन इकट्ठा करेंगे, इस से मैं उनकी परीक्षा करूंगा, कि ये मेरी व्यवस्था पर चलेंगे कि नहीं।

Exodus 16:15
यह देखकर इस्राएली, जो न जानते थे कि यह क्या वस्तु है, सो आपस में कहने लगे यह तो मन्ना है। तब मूसा ने उन से कहा, यह तो वही भोजन वस्तु है जिसे यहोवा तुम्हें खाने के लिये देता है।

Psalm 105:40
उन्होंने मांगा तब उसने बटेरें पहुंचाई, और उन को स्वर्गीय भोजन से तृप्त किया।

Psalm 78:23
तौभी उसने आकाश को आज्ञा दी, और स्वर्ग के द्वारों को खोला;

John 6:22
दूसरे दिन उस भीड़ ने, जो झील के पार खड़ी थी, यह देखा, कि यहां एक को छोड़कर और कोई छोटी नाव न थी, और यीशु अपने चेलों के साथ उस नाव पर न चढ़ा, परन्तु केवल उसके चेले चले गए थे।